दुनिया में मंदी की आशंका और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण गुरुवार (14, जुलाई, 2022) को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट जारी है। एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर सोने के अगस्त वायदा 0.25 फीसदी गिरकर या 129 रुपए गिरकर 50,673 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी सितंबर वायदा 0.45 फीसदी या 257 रुपए की गिरावट के 56,870 रुपए प्रतिकिलो पर कारोबार कर रहा है।
सोने की कीमतों में गिरावट वैश्विक बाजार में चल रही उथल- पुथल के कारण हो रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि अमेरिका में बढ़ती महंगाई, फेडरल रिजर्व (अमेरिका का केंद्रीय बैंक) की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी सोने की कीमतों पर दबाव की बड़ी वजह है। अंतराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट पर सोने की कीमत 0.4 फीसदी गिरकर 1728 डॉलर प्रति औंस और सोने के फ्यूचर्स की कीमत 0.5 फीसदी गिरकर 1726 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी भाव के मुताबिक, प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट की कीमत 50,800 रुपए, 22 कैरेट सोने की कीमत 49,590 रुपए, 20 कैरेट सोने की कीमत 45,220 रुपए, 18 कैरेट सोने की कीमत 41,150 रुपए, 14 कैरेट सोने की कीमत 32,277 रुपए है।
चेन्नई
22 कैरेट – 46,760 रुपए
24 कैरेट – 51,010 रुपए
मुंबई
22 कैरेट 46,900 रुपए
24 कैरेट 51,160 रुपए
दिल्ली
22 कैरेट 46,900 रुपए
24 कैरेट 51,160 रुपए
कोलकाता
22 कैरेट 46,900 रुपए
24 कैरेट 51,160 रुपए
बैंगलोर
22 कैरेट 46,950 रुपए
24 कैरेट 51,220 रुपए
हैदराबाद
22 कैरेट 46,900 रुपए
24 कैरेट 51,160 रुपए।
अहमदाबाद
22 कैरेट 46,930 रुपए
24 कैरेट 51,190 रुपए
बड़ौदा
22 कैरेट 46,970 रुपए
24 कैरेट 51,180 रुपए
जयपुर
22 कैरेट 47,050 रुपए
24 कैरेट 51,310 रुपए
लखनऊ
22 कैरेट 47,050 रुपए
24 कैरेट 51,030 रुपए
विजयवाडा
22 कैरेट 46,900 रुपए
24 कैरेट 51,160 रुपए
पटना
22 कैरेट 46,970 रुपए
24 कैरेट 51,180 रुपए
नागपुर
22 कैरेट 46,970 रुपए
24 कैरेट 51,180 रुपए