Mega Daily News
Breaking News

Investment / Gold प्राइस: रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना, 5600 रुपये गिरे दाम

Gold प्राइस: रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना, 5600 रुपये गिरे दाम
Mega Daily News December 16, 2022 11:42 AM IST

सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में आई हल्की गिरावट के बाद बाजार में सोने की मांग में तेजी से बढ़ी है. बीते कई दिनों से लगातार सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शादियों के सीजन से पहले आपके पास बेहद सस्ते दाम में सोना खरीदने का शानदार मौका है. आइए जानते हैं आज बाजार में क्या रहा सोने का भाव: 

जानिए आज बाजार में क्या रहा सोने का भाव

सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई हल्की गिरावट के बाद 22 कैरट सोने का भाव 49,790 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. इससे पहले बाजार खुलते ही सोने के भाव में 90 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखी गई. इससे पहले मंगलवार को बाजार में सोना 49,800 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. मंगलवार को सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला था. 

इसके अलावा 24 कैरट सोने के भाव में भी बुधवार को गिरावट देखी गई. बुधवार को बाजार खुलने से पहले 24 कैरट सोने का भाव 54,330 रुपये प्रति दस ग्राम था. इसके बाद सोने के दाम में आई 10 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद यह 54,320 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है. 

रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना

साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 49,790 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज के भाव की अगर इसके अगर ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप देखेंगे कि सोना 5,610 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.

RELATED NEWS