Mega Daily News
Breaking News

Investment / Gold and Silver Price today in MP: रक्षाबंधन पर कम वजन के गहनों की मांग

Gold and Silver Price today in MP: रक्षाबंधन पर कम वजन के गहनों की मांग
Mega Daily News August 12, 2022 01:04 PM IST

इंदौर शहर के कई छोटे-बड़े ज्वेलरी शोरूमों पर राखी पूर्व की छुटपुट ग्राहकी गहनों में देखने को मिल रही है। दरअसल, राखी का त्योहार होने के कारण लाइटवैट ज्वेलरी जिसमें विशेष रूप से अंगूठी, बालियां और कम वजन वाली चेन की मांग अच्छी दिख रही है। मांग के कारण सोने की कीमतों में आंशिक सुधार रहा। सोना केडबरी रवा सुधरकर 52700 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भी लेवाली अच्छी रहने से कामेक्स पर सोना सुधरकर 1794 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इधर, चांदी में अपेक्षित ग्राहकी नहीं होने और विदेशों में मंदी आने के समाचार से इंदौर में भी चांदी की कीमतों में मंदी रही। चांदी 250 रुपये घटकर 5 9 3 5 0 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि ज्यादा मंदी की उम्मीद कम नजर आ रही है। कामेक्स पर सोना बढ़कर ऊपर में 1794 नीचे में 1787 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 20.53 नीचे में 20.34 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52700 सोना (आरटीजीएस) 53750 सोना (91.60 कैरेट) 49235 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना 52650 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 59350 चांदी कच्ची 59850 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 59350 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी 58600 रुपये पर बंद हुई।

रतलाम में चांदी चौरसा 59000, टंच 59100, सोना स्टैंडर्ड 53600 रवा 53550 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52850, सोना रवा 52750, चांदी पाट 59800, चांदी टंच 59700, सिक्का 800।

RELATED NEWS