Mega Daily News
Breaking News

Investment / फिक्स्ड डिपॉजिट या RD पर बाकी लोगों से 1% ज्यादा पाएं ब्याज, इस शर्त को पूरा करने पर बढ़ जाएगी रिटर्न, जानिए

फिक्स्ड डिपॉजिट या RD पर बाकी लोगों से 1% ज्यादा पाएं ब्याज, इस शर्त को पूरा करने पर बढ़ जाएगी रिटर्न, जानिए
Mega Daily News August 18, 2022 07:39 PM IST

अपनी रकम को सेफ रखने के लिए और अच्छी रिटर्न के लिए लोग बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करते हैं। ये दोनों ही स्कीम काफी फेमस हैं। इन स्कीम के तहत जिस ब्याज दर को लॉक कर देते हैं फिर तय समय तक उसी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। इसपर बाजार के उतार चढ़ाव से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां एक और फायदे की बात यह है कि अगर आप सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के कर्मचारी हैं तो आपको एफडी या आरडी पर सामान्‍य ब्‍याज दर की तुलना में 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है।

देखें बैंक एफडी और आरडी पर अपने कर्मचारियों को कितनी ब्याज दे रहे हैं। एफडी पर आम लोगों को एफडी पर जो ब्याज मिलता है, बैंक कर्मचारियों को उसकी तुलना में 1 फीसदी अधिक ब्‍याज मिलता है। वहीं, वरिष्ठ नागिरकों को 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है।

एफडी पर SBI कर्मचाकियों को कितनी ब्याज
7-45 दिन – 3.90

46-179 दिन – 4.90

1-2 साल – 5.45

2-3 साल – 6.50

3-5 साल – 6.60

5-10 साल – 6.65

आरडी पर कितनी मिलती है ब्याज
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.10 फीसदी

2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.30 फीसदी

3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.45 फीसदी

5 साल से 10 साल तक पर: 6.50 फीसदी

RELATED NEWS