Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Investment

2000 के नोट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा खुलासा

21 March 2023 12:00 AM Mega Daily News
रुपये,वित्त,मंत्री,निर्मला,सीतारमण,बैंकों,नोटों,आरबीआई,जानकारी,सरकार,दिनों,रिजर्व,खुलासा,बताया,रिपोर्ट,,finance,minister,nirmala,sitharaman,made,big,disclosure,2000,note

अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट (2000 rupees note) है तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बड़ी जानकारी दे दी है. नोटबंदी के करीब 6 साल के बाद में केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से करेंसी नोट को लेकर इस तरह का अपडेट आया है. इन दिनों हर तरफ 2000 रुपये के नोट की चर्चा देखने को मिल रही है. पिछले कुछ सालों में यह नोट काफी कम हो गए हैं. क्या बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 रुपये के नोटों को लेकर कोई आदेश दिया गया है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुद इस बारे में बड़ा खुलासा किया है. 

संसद में पूछे गए कई सवाल

बता दें इन दिनों देखा जा रहा है कि बैंकों के एटीएम से अब 2000 रुपये की जगह 500 और 200 रुपये के नोट ज्यादा निकल रहे हैं. क्या सरकार 2000 रुपये के नोटों को बाजार से हटाने का प्लान बना रही है. इस मुद्दे को संसद में उठाया गया है. लोकसभा में सांसद संतोष कुमार (Santosh Kumar) ने वित्त मंत्री से कई सवाल किए हैं, जिसका उत्तर खुद वित्त मंत्री ने दिया है. 

वित्त मंत्री ने दी जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुलासा करते हुए बताया है कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 और 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 27.057 लाख करोड़ था. 

आरबीआई ने जारी नहीं किया निर्देश

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है. यह खुद बैंक की तरफ से तय किया जाता है कि कौन से मूल्यवर्ग को नोट को कब डालना है. इसके साथ ही कहा कि वित्त मंत्री ने कहा आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News