Mega Daily News
Breaking News

Investment / धमाकेदार शेयर : 919 रुपये में बदल गया 7 रुपये का निवेश, इस शेयर ने 1 लाख के दिए 1.2 करोड़

धमाकेदार शेयर  : 919 रुपये में बदल गया 7 रुपये का निवेश, इस शेयर ने 1 लाख के दिए 1.2 करोड़
Mega Daily News August 12, 2022 06:47 PM IST

स्टॉक या शेयर बाजार की बात ही निराली है. कब कोई राजा हो जाए और कब रंक, नहीं कहा जा सकता. लेकिन विशेषज्ञ एक बात जरूर कहते हैं कि शेयर में पैसा लगाकर इंतजार करते रहो, तो फल मीठा जरूर मिलता है. यानी अधिक समय तक निवेश करते रहें तो शेयर आपको भरपूर कमाई देता है. और यही हाल पेनी स्टॉक में भी दिखता है. पेनी स्टॉक आपको कुछ रुपये में खरीदे-बेचे जाते हैं, लेकिन उसमें निवेश करते रहें, लॉन्ग टर्म तक बने रहें तो वही पेनी स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक में तब्दील हो जाता है.

 हाल के वर्षों में स्टॉक मार्केट मल्टीबैगर स्टॉक बने हैं, उनमें रेडिको खेतान का नाम भी शामिल है. 19 साल पहले इसका इतिहास देखें तो यह पेनी स्टॉक 7.60 रुपये में मिला करता था. लेकिन आज रेडिको खेतान की शेयर प्राइस 919 रुपये है. इसका मतलब हुआ कि जिन लोगों ने 19 साल पहले 7.60 रुपये में इसका एक शेयर खरीदा था, उसी शेयर का दाम 919 रुपये हो गया है. यानी निवेशक के दाम में 120 गुना की बढ़ोतरी हुई है.

पिछले साल इस शेयर के दाम 855 रुपये से 919 रुपये पर पहुंच गए. एक साल में शेयर के दाम में 8 परसेंट की वृद्धि देखी गई. पिछले 5 साल में यह शेयर 140 रुपये से 919 रुपये पर पहुंच गया है जो कि इस अवधि में 560 परसेंट की बढ़ोतरी दर्शाती है. वही पिछले 19 साल में यह शेयर 7.60 रुपये से बढ़कर 919 रुपये पर पहुंच गया है. यह बढ़ोतरी 11,990 परसेंट की है.

निवेशकों की कैसे बढ़ी कमाई

अब आइए जानते हैं कि निवेशकों की कमाई रेडिको खेतान से कैसे बढ़ी. अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले रेडिको खेतान के शेयर में 1 लाख रुपया लगाया हो, तो आज उसके शेयर के दाम 1.08 लाख रुपये हो गए हैं. वही 5 साल पहले अगर 1 लाख रुपया इस शेयर में लगाया गया हो, तो आज उसकी कीमत 6.60 लाख रुपये हो गई है. इसी हिसाब से, किसी निवेशक ने 19 साल पहले रेडिको खेतान के शेयर में 1 लाख रुपया लगाया हो, तो आज उसका निवेश 1.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

इस शेयर का मार्केट कैप कितना

रेडिको खेतान शेयर का मौजूदा मार्केट कैप 12,280 करोड़ रुपये है और इसका पीई 46.64 है. एनएसई पर इसका 52 हफ्ते की ऊंचाई 1294 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का लोन एनएसई पर 723.20 रुपये प्रति शेयर है. सोमवार के शेयर बाजार में रेडिको खेतान का मार्केट वॉल्यूम 1,36,790 दर्ज किया गया.

रेडिको खेतान के प्रोडक्ट

कंपनी के ब्रांड पोर्टफोलियो में कई नामी प्रोडक्ट शामिल हैं जिनमें व्हिस्की और वोडका के भी नाम हैं. रेडिको खेतान शराब के कई अलग-अलग प्रोडक्ट बनाती है. इन प्रोडक्ट में रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की, जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, मैजिक मोमेंट्स वर्वे वोदका, मॉर्फियस प्रीमियम और मॉर्फियस ब्लू सुपर प्रीमियम ब्रांडी, 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक व्हिस्की, आफ्टर डार्क व्हिस्की, प्लूटन बे रम, रीगल टैलोन व्हिस्की, व्हाईटहॉल ब्रांडी, 1965 – स्पिरिट ऑफ विक्ट्री के नाम शामिल हैं.

RELATED NEWS