Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 19 December 2024

Investment

एक्सपर्ट की राय, तेजी से बढ़ता यह शेयर आगे भी देगा बंपर रिटर्न, अभी ख़रीदे

22 July 2022 01:32 AM Mega Daily News
रुपये,कंपनी,तिमाही,शेयरों,नतीजे,इंडसंइड,ब्रोकरेज,रिटर्न,बढ़कर,अनुसार,जबरदस्त,निवेशकों,पहुंच,कंपनियों,दौरान,shares,bank,became,rocket,quarterly,results,give,bumper,returns,even,expe,experts,opinion,stock,growing,rapidly,buy,fast

बिकवाली के माहौल में भी कुछ शेयर्स जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसी क्रम में IndusInd Bank के शेयरों ने इस साल अपने निवेशकों को अबतक 3.60% का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का भाव NSE में 912.30 से बढ़कर 942.85 रुपये पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यह 1270 रुपये तक जाएगा और यही वजह है कि वे खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

इस साल की पहली तिमाही गुजर चुकी है, और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. इसके साथ ही कंपनियों के के पहली तिमाही के नतीजे आने लगे गईं. कई कंपनियों के जबरदस्त नतीजे दिख रहे हैं. इसी क्रम में इंडसंइड बैंक के लिए पिछली तिमाही के नतीजे भी उत्साहित करने वाले रहे हैं. कंपनी की तरफ से जारी नतीजे के अनुसार, कंपनी का नेट प्राॅफिट इस दौरान 61% तक बढ़ गया. इस खबर का असर अब कंपनी के शेयरों में दिख रहा है. गुरूवार को कंपनी के शेयर BSE पर 8% तक चढ़ कर 952 रुपये के लेवल तक पहुंच गए.

आगे भी उछलेगा शेयर! 

इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश हैं. ब्रोकरेज फर्म JMF फाइनेंशियल के अनुसार, 'पिछले कुछ सालों में मैनेजमेंट ने सही दिशा में फैसले किए हैं, जिसका फायदा कंपनी को हो रहा हो.' इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने इसे 1270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दी है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटी ने भी इंडसंइड बैंक के शेयरों को 1126 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बय रेटिंग  दी है. यानी एक्सपर्ट्स इसे लेकर आशान्वित हैं.

बैंक के NPA में आई गिरावट 

हालांकि इस तिमाही नतीजे के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में इस वित्त वर्ष Q1 में NPA घट गया है. बैंक को जून में समाप्त हुई तिमाही में 1631 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इसके अलावा नेट इंटरेस्ट इनकम 16% बढ़कर 4125 करोड़ रुपये हो गया है. 

इंडसंइड बैंक के शेयर का सालाना परफॉरमेंस 

अब बात करते हैं इस शेयर के एक साल की हिस्ट्री पर. इंडसंइड बैंक के शेयरों ने इस साल अपने निवेशकों को अबतक 3.35% का शानदार रिटर्न दिया है. इस समय कंपनी के शेयर का भाव BSE में 912.40 रुपये से बढ़कर 943 रुपये हो गया है, जबकि 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों ने 10.56% की तेजी पकड़ी है. वहीं, एक महीने के दौरान इस स्टाॅक की कीमतों में 18.07% तेजी देखी गई है. यानी आगे भी ये शेयर शानदार प्रदर्शन कर सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News