Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 12 December 2024

Investment

बिना मेहनत हर माह कमाए 60 हजार रुपए, आओ जाने कैसे

21 May 2022 10:25 AM Mega Daily News
एटीएम,फ्रेंचाइजी,चाहिए,ट्रांजैक्शन,एसबीआई,रुपये,एक्स्ट्रा,चाहते,शानदार,इसमें,फीसदी,जानते,बिजनेस,जिसमें,कॉन्ट्रैक्ट,earn,60,thousand,rupees,every,month,without,hard,work,come,know

जॉब के साथ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो एसबीआई आपको शानदार मौका दे रहा है. एसबीआई में आप अपने कुछ दस्तावेजों को जमा कर हर महीने 60 हजार रुपये कमा सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका.अगर आप भी जॉब के साथ बिना मेहनत किये एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज यहां आपको बता रहे हैं बिजनेस का एक शानदार आइडिया जिसमें आपको जबरदस्त मुनाफा मिलेगा. इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक सुरक्षित तरीका है. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI आपको ये शानदार मौका दे रहा है.

एटीएम फ्रेंचाइजी

एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर आप जॉब के साथ एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं. दरअसल, आप जान लीजिए किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगया जाता है बल्कि इसके लिए अलग कंपनी होती है, जो फ्रेंचाइजी के तहत एटीएम लगाती है. बैंक इसका कॉन्ट्रैक्ट देती और जगह-जगह पर एटीएम लगवाने का काम करती हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बार में.

SBI ATM फ्रेंचाइजी कैसे लें?

1. इसके लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.

2. साथ ही, दूसरे एटीएम से उसकी दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए.

3. एटीएम स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह पर होना चाहिए.

4. इस जगह पर 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए.

5. इसमें 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन होना भी अनिवार्य है.

6. इसमें प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए.

6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.

7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.

जरूरी दस्तावेज

1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल

3. बैंक अकाउंट और पासबुक

4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर

5. अन्य डॉक्युमेंट्स

6. जीएसटी नंबर

7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स

कैसे करें आवेदन

अगर आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनीयों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है.

फ्रेंचाइजी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

कितनी हो सकती है कमाई

इसके तहत हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं. इस हिसाब से इसमें सालाना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है. उदाहरण से समझते हैं- अगर आपके एटीएम से हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो आपकी मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी. अगर 500 ट्रांजैक्शन होते हैं तो 88-90 हजार का कमीशन होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News