अब जमाना टेक कंपनियों का है. ऐसे में आपको निवेश करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. टेक कंपनियों को फंड जुटाने में दिक्कत आ रही है. वे आईपीओ लेकर आ रही हैं. ऐसे में आपको कंपनियों के बारे में जरूर जानना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म कई स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको इन 5 कंपनियों के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि आप ब्रोकरेज फर्म की इन रिपोर्ट को ध्यान में रखकर लाखों रुपये का प्रॉफिट कमा सकते हैं.
इंडियामार्ट (Indiamart)
इंडियामार्ट (Indiamart) के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 5,880 रुपये रखा गया है. हाल फिलहाल में इस कंपनी मार्केट का शेयर प्राइस 4,775 रुपये है यानी निवेशकों को 23% का मुनाफा होने वाला है. वहीं इसका स्टॉप लॉस ₹4,230 रुपये है.
नजारा टेक (Nazara Tech)
नजारा टेक का टारगेट प्राइस ₹690 रखा गया है. हाल फिलहाल में ये शेयर 549 रुपये का है. इस तरह निवेशकों को एक शेयर पर 141 रुपये का फायदा हो सकता है यानी लगभग 25% का मुनाफा. वहीं इसका स्टॉप लॉस 490 रुपये बताया गया है.
नायका (Nykaa)
पिछले कुछ दिनों में नायका (Nykaa) के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पिछले कुछ दिनों में इसमें तेजी भी देखने को मिली है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये रखा है. आपको बता दें कि अभी यह स्टॉक 154.25 रुपये के भाव पर मिल रहा है. इस तरह अगर आप इस स्टॉक में अभी निवेश करते हैं तो आपको 20% का फायदा हो सकता है. इसका स्टॉप लॉस 132 रुपये बताया जा रहा है.
पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar)
पॉलिसी बाजार की पेरेंट कंपनी PB Fintech है. इस कंपनी ने हाल ही में तिमाही नतीजों का ऐलान किया था. उन आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के घाटे में कमी आ रही है. ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक को लेकर बुलिश हो रहे हैं. उनका कहना है कि इसे 620 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. फिलहाल इसकी वैल्यू 517 रुपये है, यानी आपको 20% का मुनाफा हो सकता है. इसका स्टॉप लॉस 434 रुपये हो सकता है.
गो फैशन (Go Fashion)
ब्रोकरेज हाउस गो फैशन (Go Fashion) को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. वे इसका टारगेट प्राइस 1,320 रुपये रख चुके हैं. वहीं इसकी मार्केट वैल्यू 1,005.50 रुपये है. इस तरह आप 31% का मुनाफा कमा सकते हैं. इसका स्टॉप लॉस 925 रुपये बताया गया है.