अक्टूबर 2021 में बिलेनियर्स क्लब में शामिल हुए डीमार्ट (DMart) के सीईओ नेविल नोरोन्हा (Navil Noronha) ने एक आलीशान घर खरीदा है. यह घर मुंबई में स्थित है यह इस समय अंडर कंस्ट्रक्शन में है. इन्होंने रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट में 2 यूनिट खरीदी हैं और इस घर को खरीदने के लिए उन्होंने 70 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस घर को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये स्टांप ड्यूटी के रूप में चुकाए हैं.
करोड़ों में चुकाई स्टांप ड्यूटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेविल नोरोन्हा ने बांद्रा में 66 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा है और 3.30 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. रुस्तमजी सीजंस (Rustomjee Seasons) में इन्होंने ये यूनिट बुक कराई हैं.
बड़ी डील में से एक है सौदा
आपको बता दें यह प्रॉपर्टी डील रियर एस्टेट में बड़े सौदों में से एक है. यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के पास स्थित है. Zapkey पर रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, अगर घर के साइज की बात की जाए तो कुल रेरा कारपेट एरिया 8,640 वर्ग फुट है.
कितना है कुल एरिया?
इसके अलावा अगर डेक और टेरेस एरिया की बात करें तो वह 912 वर्ग फुट है. इस तरह से सीईओ नोरोन्हा द्वारा खरीदी गई इस प्रॉपर्टी का पूरा एरिया 9,552 वर्ग फुट हो जाता है.
10 कारों के लिए मिला पार्किग स्पेस
बता दें इस प्रॉपर्टी की खास बात यह है कि इसमें इनको 10 कारों की पार्किंग की जगह दी गई है. अक्टूबर 2021 में नेविल नोरोन्हा अरबपति सीईओ के क्लब में शामिल हुए थे.