Mega Daily News
Breaking News

Investment / शानदार LIC स्कीम : LIC में रोजाना 44 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 28 लाख,लोग धड़ाधड़ कर रहे Investment

शानदार LIC स्कीम : LIC में रोजाना 44 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 28 लाख,लोग धड़ाधड़ कर रहे Investment
Mega Daily News October 20, 2022 11:42 AM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी और स्कीम्स लाता रहता है. लाखों लोग  LIC की पॉलिसी (LIC Policy) पर भरोसा जताते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए उन्हें खरीदते हैं. इसके लिए लंबे समय तक प्रीमियम भी भरते हैं. इसी तरह, LIC की एक पॉलिसी आती है, जिसमें आपको सिर्फ 44 रुपये प्रतिदिन देकर तकरीबन 28 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. यह पॉलिसी काफी पॉपुलर है

LIC Jeevan Umang Policy

LIC की इस शानदार पॉलिसी का नाम जीवन उमंग पॉलिसी है. लंबे समय तक के इन्वेस्टमेंट वाली इस पॉलिसी से लोगों को एक समय के बाद हर साल फिक्स्ड इनकम आने लगेगी. इस पॉलिसी का एक और जो फायदा है, वह यह है कि यह आपको 100 साल तक के लिए कवर करती है. 

आपको मिलेंगे 27.60 लाख रुपये 

LIC की जीवन उमंग पॉलिसी के अनुसार, अगर आपको तकरीबन 28 लाख रुपये का फायदा लेना है तो आपको महीने भर में सिर्फ 1302 रुपये का  प्रीमियम भरना होगा. इस हिसाब से रोजाना यह लगभग 44 रुपये के आस-पास पड़ता है.

अगर आप यह पॉलिसी लेते हैं और प्रीमियम भरते हैं तो साल भर में आपको  तकरीबन 15,298 रुपये जमा करने पड़ेंगे. इस तरह आप इस पॉलिसी को 30 सालों के लिए लेते हैं तो फिर आप कुल राशि 4.58 लाख रुपये जमा करेंगे. कंपनी आपको हर साल 40 हजार रुपये रिटर्न करेगी. इस तरह से 30 साल से 100 साल के बीच आप तकरीबन 27.60 लाख रुपये तक हासिल कर सकते हैं.

कम-से-कम दो लाख रुपये का होगा बीमा

निवेशक की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में इस पॉलिसी के तहत टर्म राइडर बेनिफिट भी उपलब्ध है. बाजार जोखिम का इससर नहीं पड़ता है. एलआईसी के राजस्व और नुकसान का इस नीति पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है. अगर कोई एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी लेना चाहता है, तो उसे कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा कराना होगा. 

RELATED NEWS