मौजूदा में अब हर कोई बीमा करवाता है। बीमा पॉलिसी लेते समय हर कोई पॉलिसी प्लान के बारे में जरूर सोचता है। दरअसल व्यक्ति ऐसी बीमा पॉलिसी को लेने की कोशिश करता है, जिसका फायदा उसे जिंदगी के साथ भी मिले और जिंदगी के बाद भी मिले। वैसे जब भी कोई व्यक्ति बीमा पॉलिसी लेने की सोचता है तो उसे एलआईसी बीमा कंपनी की याद जरूर आती है।
एलआईसी (LIC) की बात जाए तो यह देश की जानी-मानी बीमा कंपनी है और लोगों को इस पर भरोसा भी है। तो चलिए आज हम आपको एलआईसी (LIC) की ऐसी खास पॉलिसी के बारे में बताते हैं जो व्यक्ति के जिंदगी के साथ भी काम आती है और जिंदगी के बाद भी। एलआईसी ने इसी साल मई में एक नई बीमा पॉलिसी पेश की थी जिसका नाम है बीमा रत्न पॉलिसी है। आइए इस पॉलिसी के बारे में जानते हैं।
एलआईसी (LIC) देश के लोगों के लिए कई तरह की बीमा प्लान लाती रहती है। ऐसे ही एक पॉलिसी है जीवन अक्षय, इस योजना के तहत एकमुश्त पैसा जमा करने के बाद एक उम्र के बाद आजीवन पेंशन मिलती रहती है। इस पॉलिसी में पेंशन की राशि निवेश के द्वारा तय होती है। पेंशन की रकम की जानकारी निवेश करते समय ही बता दी जाती है।
मिलता है सर्वाइवल बेनिफिट:
इस पॉलिसी में सर्वाइवल बेनिफिट भी मिलता है। जैसे अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की अवधि खत्म होने तक जीवित रहता है तो उसको इसका फायदा मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति ने 15 साल के लिए यह बीमा प्लान लिया है तो उसे एलआईसी की तरफ से 13वें और 14वें साल के अंत में बेसिक सम इंश्योर्ड का 25-25 फीसदी फायदा मिलेगा। अगर किसी ने 20 साल के लिए प्लान लिया है तो उसे 18वें और 19वें साल के अंत में सम इंश्योर्ड का 25-25 फीसदी फायदा मिलेगा। 25 साल के लिए लेने के लिए 23वें और 24वें साल के अंत म इंश्योर्ड का 25-25 फीसदी फायदा मिलेगा।
मैच्योरिटी पर मिलेगा लाभ:
आगरा पॉलिसीधारक व्यक्ति मैच्योरिटी आने के समय तक जीवित रहता है तो उसे एलआईसी बेसिक सम इंश्योर्ड का 50 फीसदी भुगतान करेगी। वहीं पॉलिसीधारक को सिर्फ इतना ही फायदा नहीं मिलता है बल्कि मैच्योरिटी के बाद कुछ गारंटीड बोनस भी दिया जाता है। इसमें पॉलिसीधारक को पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1000 रुपये के निवेश पर 50 रुपये का गारंटीड बोनस मिलेगा। 6वे से 11वे साल के अंत तक यह राशि 55 रुपए प्रति 1000 रुपए हो जाती है।
इसमें एक बात का ख्याल जरूर ध्यान रखना होगा कि लआईसी के जीवन रत्न योजना के लिए आपको कम से कम 5 लाख रुपए का सम ऐसोर्ड लेना जरूरी होगा। अधिकतम निवेश के लिए को सीमा तय नहीं है। इस पॉलिसी की अवधि कम से कम 15 और अधिकतम 25 साल की हो सकती है। 15 साल के प्लान के लिए 11 साल, 20 साल के योजना के लिए 16 साल और 25 साल के योजना के लिए 21 साल तक प्रीमियम भरना होगा।