Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 19 December 2024

Investment

छोटे शेयरों का बड़ा धमाल : 15 दिन में ही डबल किया पैसा, 3 साल में दिया 7523 फीसद का रिटर्न

02 August 2022 06:05 PM Mega Daily News
रुपये,रिटर्न,महीने,पिछले,शेयरों,हफ्ते,googleadblock,integra,सोमवार,स्पेसनेट,बाजार,दिनों,शानदार,स्टॉक्स,मुकाबले,big,bang,small,stocks,doubled,money,15,days,7523,percent,return,given,3,years

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों शानदार तेजी दिख रही है। बड़े स्टॉक्स के मुकाबले कुछ छोटे शेयरों (Penny Stocks) ने बड़ा कमाल दिखाते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। छोटे शेयरों का आशय उनके मूल्य से है। सात रुपये से भी कम के शेयरों ने 92 फीसद से अधिक का रिटर्न केवल 15 दिन में दे चुके हैं।

इनमें सबसे पहला नाम है Integra Garment की। यह स्टॉक सोमवार को 4.96 फीसद उछलकर 6.35 रुपये पर बंद हुआ था। 15 दिन में इसने 92.42 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं डीएसजे कम्युनिकेशन ने 87.50 फीसद तो स्पेसनेट इंटरप्राइज 83.51 फीसद का रिटर्न दिया है। हालांकि स्पेसनेट सोमवार को 8.90 रुपये पर बंद हुआ था।

Integra Essentia ने पिछले 3 साल में 7523 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, एक साल में यह 268 और ती महीने में 173 फीसद उछला है। पिछले एक महीने में इसकी उछाल रही 144 फीसद। इसका 52 हफ्ते का हाई 6.35 और लो 1.66 रुपये है।

DSJ Keep Learning शेयर के भाव 4.17 फीसद चढ़कर 3.75 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 3.75 और लो 1 रुपया है। एक साल में इसने 110 और तीन महीने में 235 फीसद का रिटर्न दिया है।  Spacenet Enterprises ने पिछले एक महीने में 137 और 3 महीने में 216 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि एक साल में 307, तीन साल में 836 और 5 साल में 3460 फीसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 9.55 रुपये और लो 1.95 रुपये है।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News