Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

Investment

अपना पूरा बिज़नेस बच्चों को सौंपने के बाद, मुकेश अम्बानी करेंगे इस सेक्टर में इन्वेस्ट और देंगे इस अरबपति को सीधी टक्कर

06 January 2023 08:33 AM Mega Daily News
अंबानी,मुकेश,ग्रीन,एनर्जी,कंपनी,टेलीकॉम,कारोबार,बिजनेस,अडानी,रिलायंस,उन्होंने,योजना,बच्चों,ब्लूमबर्ग,रिपोर्ट,,handing,entire,business,children,mukesh,ambani,invest,sector,give,direct,competition,billionaire

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को गेमचेंजर माना जाता है. वो जिस चीज को छू लें, उसकी कीमत खुद-ब-खुद बढ़ जाती है. भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री का नक्शा बदलने का श्रेय उनको ही जाता है. लेकिन अब मुकेश अंबानी एक नई योजना बना रहे हैं. वह पूरा कारोबार अपने बच्चों को सौंपने की सोच रहे हैं. हालांकि वह कारोबार तीनों बच्चों को पहले ही बांट चुके हैं. सबसे बड़े बेटे आकाश को टेलीकॉम बिजनेस मिला है. वहीं ईशा अंबानी को रिटेल की कमान सौंपी गई है. सबसे छोटे बेटे अनंत को पेट्रोकैमिकल्स और ऑयल रिफाइनिंग का कारोबार मिला है. 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी अब पूरा फोकस ग्रीन एनर्जी पर लगाना चाहते हैं. पिछले साल उन्होंने ऐलान भी किया था कि कंपनी अगले 15 साल में ग्रीन एनर्जी पर जोर लगाएगी. इसके लिए 75 अरब डॉलर का भी भारी-भरकम निवेश किया जाएगा. साल 2035 तक रिलायंस ने कार्बन नेट-जीरो कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है. 

इन्वेस्टर्स से हो रही बातचीत

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ग्रीन एनर्जी से जुड़ी रणनीति पर काम करेंगे. इसमें ब्लू हायड्रोजन फैसिलिटी और गीगा फैक्टरीज का कंस्ट्रक्शन शामिल है. अधिग्रहण के जरिए कंपनी आगे का रास्ता तय करेगी. इन्वेस्टर्स से भी बातचीत चल रही है. 

कहा जाता है कि जब भी मुकेश अंबानी किसी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते हैं तो उसमें अपनी पूरी मेहनत झोंक देते हैं. साल 1990 में उन्होंने पेट्रोलियम कारोबार के लिए कड़ी मेहनत की थी. इसके बाद पिछले 20 साल में उन्होंने पूरा जोर टेलीकॉम बिजनेस पर लगाया. 

अडानी से होगी टक्कर

मुकेश अंबानी जिस सेक्टर में उतरने की योजना बना रहे हैं, वहां उनकी टक्कर अरबपति कारोबारी गौतम अडानी से होगा. गौतम अडानी ने ग्रीन एनर्जी बिजनेस में 70 अरब डॉलर के निवेश का टारगेट रखा है. मुकेश अंबानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. जबकि गौतम अडानी न सिर्फ भारत बल्कि एशिया से सबसे रईस इंसान हैं. 

सूत्रों ने बताया कि जो तहलका मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम बिजनेस में मचाया था, वही अब वह रिन्यूएबल एनर्जी में करना चाहते हैं. कंपनी ने गुजरात के जामनगर स्थित धीरूभाई अंबानी हरित ऊर्जा परिसर में चार गीगा कारखानों की कंस्ट्रक्शन शुरू कर दी है. इसमें कंपनी को भविष्य नजर आ रहा है. रिलायंस ग्रीन हाइड्रोजन इकोनॉमी की पूरी वैल्यू चेन पर कब्जा जमाने की तैयारी में है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News