शेयर मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों को मोटा फायदा करा रहे हैं. एक मल्टीबैगर स्टॉक ने इस साल अब तक करीब 600 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस कंपनी का नाम आईएफएल एंटरप्राइजेज (IFL Enterprises) है. बंपर रिटर्न देने के बाद कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है.
कितने मिलेंगे बोनस शेयर?
आपको बता दें कंपनी ने निवेशकों को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का फैसला लिया है यानी कंपनी हर एक शेयर पर बोनस शेयर देगी. अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास कंपनी के शेयर की संख्या 200 हो जाएगी.
एक महीने में 53.92 फीसदी चढ़े शेयर
आज IFL Enterprises Ltd के शेयर में 4.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर 11.34 फीसदी चढ़े हैं. इस अवधि में शेयर की कीमत 16.80 रुपये बढ़ी है. एक महीने पहले यानी 16 अगस्त को कंपनी के शेयर की कीमत 107 रुपये के लेवल पर थी. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 53.92 फीसदी चढ़े हैं.
6 महीने में कितना बढ़ा शेयर?
6 महीने पहले कंपनी के स्टॉक की कीमत 29.20 के लेवल पर थी और 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 465.07 फीसदी यानी 135.80 रुपये चढ़ गया है. YTD अवधि में ये स्टॉक 596.20 फीसदी बढ़ गया है.
5 सालों में 1074 फीसदी का दिया रिटर्न
24 मार्च 2017 को कंपनी के शेयर की कीमत 14 रुपये के लेवल पर थी. पिछले 5 सालों में कंपनी ने निवेशकों को 1,074.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत 150.95 रुपये बढ़ी है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका पैसा आज 10 लाख से भी ज्यादा हो जाता.