Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Health

मंकीपॉक्स और कोरोना के बाद इस देश में में मिला ये खतरनाक वायरस

24 June 2022 02:00 AM Mega Daily News
वायरस,पोलियो,स्वास्थ्य,सीवेज,अलर्ट,अधिकारियों,दुनियाभर,कोरोना,सुरक्षा,एजेंसी,डब्ल्यूएचओ,नमूनों,मामले,बच्चों,पैरेंट्स,corona,monkeypox,dangerous,virus,found,sewer,country,issued

दुनियाभर में अभी कोरोना और मंकीपॉक्स वायरस का खौफ जारी है. लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बीच अब लंदन में सीवेज में मिले पोलियो वायरस ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. इसे लेकर यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी और डब्ल्यूएचओ ने अलर्ट जारी किया है.

कोरोना वायरस और मंकी पॉक्स के खतरे के बीच यूनाइटेड किंग्डम (यूके) की एक खबर ने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, स्वास्थ्य अधिकारियों को लंदन में एक सीवेज निरीक्षण के दौरान पोलियो वायरस के निशान मिले हैं. वायरस मिलने के बाद यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने बुधवार को इसे एक राष्ट्रीय घटना घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अलर्ट जारी किया है.  

अभी किसी मानव में नहीं मिला है वायरस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोलियो वायरस कथित तौर पर फरवरी और जून के बीच लिए गए सीवेज के नमूनों में पाया गया है. इसे 'वैक्सीन-व्युत्पन्न' पोलियो वायरस टाइप 2 (वीडीपीवी 2) के रूप में वर्गीकृत किया गया है. हालांकि, टीम को अभी तक मानव पोलियो के किसी भी मामले का पता नहीं चला है. फिर भी डब्ल्यूएचओ ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि, "वायरस को केवल पर्यावरण के नमूनों से अलग किया गया है. अभी यह बच्चों के लिए खतरा हो सकता है." यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है कि आम जनता के लिए इस वायरस से जोखिम कम है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह पोलियो वायरस लापरवाही बरतने पर फैल सकता है.

पैरेंट्स को टीकाकरण के लिए किया आगाह

यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पैरेंट्स को आगाह किया है कि वह बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं. उन्हें पल्स पोलियो की दवाई भी पिलाएं. किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना फौरन यूकेएचएसए को दें. पोलियो वायरस उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है जिन्हें टीका नहीं लगा है. बता दें कि दुनियाभर से पोलिया वायरल खत्म हो चुका है. बस पाकिस्तान और अफगानिस्तान में यह बचा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News