चेहरे और स्किन खूबसूरत और जवान बनाए रखने के लिए महिलाऐं तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन के लिए फायदे की जगह घाटे का सौदा साबित होते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन को कई गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। स्किन को बेहतर बनाने के लिए बेकिंग सोडा भी बहुत फायदेमंद होता है। बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन न सिर्फ खूबसूरत होती है, बल्कि कई गंभीर समस्याओं को दूर करने में भी फायदा मिलता है। मुहांसे और एक्ने आदि को दूर करने के लिए भी स्किन पर बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं स्किन के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के फायदे।
बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। इसका इस्तेमाल मुहांसे की समस्या से लेकर चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है। नींबू और बेकिंग सोडा का एकसाथ इस्तेमाल स्किन पर करने से आपको ये फायदे मिलते हैं-
बेकिंग सोडा में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल मुहांसे की समस्या में बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट को मुहांसे वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए और ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। इस समस्या में नींबू के रस को थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा में मिलाए और इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। कुछ देर इसे स्क्रब करने के बाद स्किन को साफ कर लें।
स्किन को चमकदार और गोरा बनाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के साथ गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर सूखने दें और सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इसे सप्ताह में दो बार लगाने से फायदा मिलता है।
स्किन से दाग-धब्बों को हटाने के लिए भी बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसका सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और स्किन बेहतर होती है।
बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद तो होता है लेकिन बहुत जयादा या गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करने से कई नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है, तो बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।