स्पॉटलेस स्किन के अलावा मीरा की स्किन का टेक्सचर भी बहुत अच्छा है और इसीलिए, लड़कियां मीरा के स्किन केयर सीक्रेट्स जानने के लिए परेशान रहती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि स्टार वाइफ और बिजनेसवूमेन होने के बावजूद मीरा अपनी स्किन केयर के लिए शॉर्टकट्स की मदद नहीं लेतीं। वे कमर्शियल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय आज भी घरेलू नुस्खों और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं
कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से ना केवल पोर्स में बैठी गंदगी साफ होती है बल्कि इससे स्किन एक्सफलिएट भी होती है। इसके अलावा सनबर्न और ड्राई पैचेस भी आराम दिलाता है कच्चा दूध।
शहद नेचुरल मॉश्चराइजर है वहीं हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो पिम्पल्स और बैक्टेरिया की समस्या से राहत दिलाते हैं।
बालों के लिए मीरा राजपूत हिबिस्कस या गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करती हैं। नारियल का तेल, मेथी के बीज, करी पत्ता, आंवले का जैसी चीजों के सा गुड़हल के फूल और पत्तियां मिक्स करके मीरा हेयर पैक बनाती हैं और उसे बालों पर लगाती हैं।