Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

Health

महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि रसोई की इस एक चीज से मुंह धोने पर निखर जाएगा चेहरा, दाग-धब्बे भी होंगे दूर

21 July 2022 07:03 PM Mega Daily News
चेहरे,स्किन,चेहरा,इस्तेमाल,गंदगी,सेल्स,मिलाकर,घरेलू,हटाने,एक्सेस,googleadblock,टैनिंग,एक्सफोलिएट,स्क्रब,पोर्स,expensive,face,wash,washing,one,thing,kitchen,shine,stains,also,removed

बात जब स्किन केयर की आती है तो घरेलू नुस्खों का जिक्र भी आ ही जाता है. कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनका दशकों से इस्तेमाल किया जा रहा है और जो त्वचा को निखारने में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से भी ज्यादा अच्छा असर दिखाते हैं. चेहरे को क्लेंज (Cleanse) करने के लिए फेस वॉश (Face Wash) का इस्तेमाल किया जाता है. फेस वॉश चेहरे से ऑयल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करते हैं. लेकिन, आपकी रसोई में भी एक ऐसी ही चीज है जिससे चेहरा धोने पर दाग-धब्बों, झाइयों, एक्सेस ऑयल, झुर्रियों और डेड स्किन सेल्स की दिक्कत भी दूर हो जाती है. यह एक चीज है बेसन. जानिए किस तरह निखार (Glow) पाने के लिए बेसन (Besan) को मुंह धोने में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बेसन से चेहरा धोना 

टैनिंग कम करने के लिए 

चेहरे से टैनिंग (Tanning) कम करने के लिए भी बेसन का इस्तेमाल किया जाता है. धूप के कारण अक्सर चेहरे पर मैल और धब्बे नजर आने लगते हैं. इन्हें दूर करने में बेसन असरदार होता है. इसके लिए दही में बेसन मिलाकर चेहरा धोएं. 

स्किन होती है एक्सफोलिएट 

डेड सेल्स और गंदगी को स्किन से हटाने के लिए चेहरे को एक्सफोलिएट यानी स्क्रब (Scrub) किया जाता है. दही में बेसन मिलाने पर यह एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम भी करता है. इस चलते इसका रोजाना इस्तेमाल करने के बजाए कम मात्रा में हफ्ते में 2 बार तक ही चेहरे पर स्क्रब करना चाहिए. 

ओपन पोर्स होते हैं बंद 

बेसन चेहरे पर नजर आने वाले बड़े-बड़े गड्ढों यानी ओपन पोर्स को छोटा करने का काम करता है. साथ ही यह इन में जमी गंदगी को भी निकालता है. इसके लिए सादे बेसन में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 2 मिनट हल्के हाथ घूमाते हुए चेहरा धो लें. 

निखरता है चेहरा 

बेसन से मुंह धोने पर चेहरे का एक्सेस ऑयल हटता है, चेहरे पर उगने वाले छोटे-छोटे बाल झड़कर निकलने लगते हैं और पिग्मेंटेशन से भी छुटकारा मिलता है. एक चम्मच बेसन में आप चाहे तो एक चुटकी हल्दी मिलाकर भी चेहरा धो सकते हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News