Breaking News
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! शुभ अंक-रंग युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ
Saturday, 17 May 2025

Health

अकल दाढ़ के दर्द से परेशान हैं तो करें ये उपाय मिलेगा चुटकियों में आराम

03 May 2022 09:19 AM Mega Daily News
wisdom,teeth,तकलीफ,ज्यादा,विजडम,सिकाई,हल्दी,आसपास,तुरंत,दांतों,कुल्ला,रामबाण,पेस्ट,मौजूद,बढ़ने,,troubled,pain,remedy,get,relief,pinch

जब मुंह के कोने में मौजूद अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth) ज्यादा बड़े हो जाते हैं दर्द काफी ज्यादा बढ़ने लगता है. ये तकलीफ कभी-कभी इतनी ज्यादा हो जाती है कि इंसान का चैन और सुकून छिनने लगता है. विजडम टीथ में दर्द होने से मसूढ़ों में सूजन आने लगती है, कई बार खून भी निकलने लगता है. ऐसे में दांत को पूरी तरह रिमूव कर देना ही एक मात्र उपाय होता है, लेकिन अगर आपके आसपास डेंटल क्लीनिक न हो और दर्द से तुरंत राहत चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. 

विजडम टीथ की तकलीफ कैसे करें दूर

1. बर्फ से सिकाई 

जब भी शरीर में चोट लगती है तब बर्फ की सिल्लियों को एफेक्टेड एरिया के आसपास रखकर सिकाई की जाती है. दांतों के लिए भी इसे कारगर उपाय है. इसके लिए किसी कपड़े में बर्फ के छोटे टुकड़ों को रखकर गालों पर हल्की सिकाई करें. ये दर्द दूर करने का सबसे तेज उपाय है.

2. नमक का कुल्ला 

नकम को दांतों के लिए एक बेहतरीन औषधि माना जाता है जब अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth) में दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाए तो नमक के पानी (Salt Water) का कुल्ला जरूर कर लें. इससे तुरंत तकलीफ कम होने लगती है. 

3. लौंग का तेल 

लौंग को ओरल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. दर्द और सूजन में लौंग किसी रामबाण से कम नहीं है. अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth) की तकलीफ हो इसके लिए कॉटन पैड या रूई में लौंग के तेल (Clove Oil) लगा लें. इससे दर्द और सूजन दोनों दूर हो जाएंगे.

4. हल्दी

हल्दी (Turmeric) कई रोगों का रामबाण इलाज है क्योंकि इस मसाले में एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है. अकल की दाढ़ (Wisdom Teeth)  के दर्द को दूर करने के लिए हल्दी नमक और सरसों के लेत को मिक्स करते हुए एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे विजडम टीथ पर लगाए, ध्यान रहे कि इस पेस्ट को गले के नीचे उतरने न दें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News