Mega Daily News
Breaking News

Health / कम नींद या रात में जागने की वजह से भी हो सकता है हार्ट अटैक

कम नींद या रात में जागने की वजह से भी हो सकता है हार्ट अटैक
Mega Daily News July 06, 2022 01:29 AM IST

दुनियाभर में हार्ट अटैके के मामलों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. वहीं अब तो  नौजवान और स्वस्थ लोग भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. वैसे तो हार्ट अटैक कई कारणों से हो सकता है इसके पीछे कोई एक वजह नहीं हो सकती है जैसे की गलत खानपान और गलत लाइफस्टाइल. लेकिन क्या आपको पता है कि हार्ट अटैक कम नींद या रात में जागने की वजह से भी हो सकता है. जी हां यह सच है कि अगर आप अपनी पूरी नींद नहीं लेते हैं तो यह हार्ट अटैक आने का एक कारण बन सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि एक व्यक्ति को एक दिन में कितने घंटे की नींद लेनी चाहिए?  और नींद ना लेने से किस तरह से आपको  हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है.चलिए जानते हैं.

एक दिन में कितने घंटे की नींद है जरूरी?

बता दें एक व्यकि के लिए नींद उतनी ही जरूरी है जितना उसके खाना जरूरी है. लेकिन बहुत से लोग इस बात को भूल जाते हैं और रात को पूरी नींद नहीं लेते हैं जिसके कारण उनको कई बीमारियां घेर लेती हैं. बता दें जो लोग 6 घंटे से कम सोते हैं उनको इन मोटापा, हाई बीपी की समस्या, डायबिटीज जैसे बीमारियां शामिल है. ऐसे में जरूरी है कि आप रोजाना सात घंटे से अधिक और 10 घंटे से कम सोना चाहिए. या यू कहें कि आप रोजाना रात को 7-8 घंटे की नींद जरूर लें. 

कम नींद लेने वाले लोग हार्ट अटैक का होते हैं शिकार-  

जो लोग 6 घंटे से कम नींद लेते हैं उन लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.ऐसा इसलिए क्योंकि नींद को हृदय स्वास्थ्य बहुत जरूरी है. जो लोग 8 घंटे की नींद लेते हैं उनका हृदय उन लोगों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ्य रहता है जो कम सोते हैं. इसलिए अगर आपको भी कम सोने की आदत है तो आप अपनी इस आदत को आज ही बदल लें.

RELATED NEWS