Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Friday, 22 November 2024

Health

Health Tips : गेहूं के अलावा इस आटे की रोटी खाना कर दें शुरू, हड्डियां बनेंगी मजबूत, जानिए

06 September 2022 03:40 PM Mega Daily News
फायदेमंद,रोटियां,सेहतमंद,गेहूं,अलावा,इसलिए,लोगों,होगा,बाजरा,कैल्शियम,दोनों,मजबूत,होंगी,अच्छे,पाएंगे,health,tips,apart,wheat,start,eating,flour,bread,bones,become,strong,know

जब आप सेहतमंद होंगी, तभी कोई काम अच्छे ढंग से कर पाएंगे. इसलिए पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है. गेहूं की रोटी (wheat roti) हम रोजमर्रा के जीवन में खाते ही हैं. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे अनाज की रोटियां हैं जो आपको सेहतमंद रखती हैं. जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. तो चलिए जानते हैं गेहूं के अलावा कौन से आटे की रोटी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. रागी के आटे की रोटी हड्डियों (ragi roti for bones) के लिए बहुत सेहतमंद होती है.

गेहूं के अलावा इस चीज की रोटी है फायदेमंद

- बाजरा और रागी से बनी रोटियां भी सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन जैसे कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने का काम करते हैं. इन दोनों की रोटियां खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं. ओल्ड एज लोगों को इसकी रोटियां जरूर खानी चाहिए. इससे जोड़ों के दर्द में राहत मिलेगी. 

- बाजरा और रागी की रोटी जरूर खाएं क्योंकि इनमें एंटी इंफ्लेमटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो अर्थराइटिस के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. सूजन भी कम रहती है.

- बाजरे में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है और फास्फोरस पाया जाता है, जो बोन्स को मजबूत बनाता है. इसलिए इसकी रोटी खाना फायदेमंद होगा. इन दोनों को जल्द से जल्द अपनी डाइट में शामिल कर लीजिए. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News