Mega Daily News
Breaking News

Health / इस एक विटामिन की कमी से टूटते हैं नाखुन और होता है हेयर फॉल, जानिए

इस एक विटामिन की कमी से टूटते हैं नाखुन और होता है हेयर फॉल, जानिए
Mega Daily News August 25, 2022 06:47 PM IST

नाखून और बाल टूटना एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए काफी हद तक हमारी डाइट जिम्मेदार है। बाल हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी का अहम हिस्सा है। अगर बालों को गिरने से नहीं रोका जाए तो धीरे-धीरे उनके गिरने की रफ्तार बढ़ती रहेगी और ऐसे में गंजेपन की भी नौबत आ सकती है। हमारी इंटरनल हेल्थ का असर हमारे बालों, स्किन और नाखूनों पर साफ दिखता है। शरीर में कुछ भी परेशानी होने पर सबसे पहले बाल ही उस बीमारी का संकेत देते हैं। बालों और नाखूनों का गिरना एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए हमारी डाइट बेहद जिम्मेदार है।

Vitamin B7 Deficiency : कमजोर होने लगते हैं हमारे बाल और नाखून 

डाइट में खास पोषक तत्वों की कमी होने पर हमारे बाल और नाखून कमजोर होने लगते हैं। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि डाइट में विटामिन बी- 7 यानि बायोटीन के कम होने से बाल और नाखून कमजोर होने लगते हैं। बायोटिन एक पानी में घुलनशील विटामिन है। बायोटिन की कमी होने से इसका प्रभाव मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है।

इस विटामिन की कमी होने पर आम तौर पर चेहरे पर स्किन पर हल्के लक्षण दिखने लगते हैं। बाल पतला हो जाना या त्वचा के धब्बे दिखाई देना और नाखून का टूटना इस विटामिन की कमी के लक्षण हैं। विटामिन बी-7 हमारे बॉडी सेल्स के लिए बेहद जरूरी हैं। इस विटामिन की कमी की वजह से हेयर फॉल होता है और नाखून कमजोर होने लगते हैं। आइए जानते हैं कि बॉडी में इन विटामिन की कमी क्यों होती है और उसके लक्षणों की पहचान कैसे करें और उसकी कमी को पूरा करने के लिए डाइट में किन फूड्स का सेवन करें।

Bumper Discount : सस्ती गाड़ियों को और कम में खरीदने का मौका, अगस्त में इनपर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

बॉडी में विटामिन B-7 की कमी के कराण:

  • ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं तो हो सकती है विटामिन B-7 की कमी,
  • इस विटामिन की कमी एंटीबायोटिक दवाईयों का सेवन करने से भी हो सकती है
  • मिर्गी की दवा की वजह से भी बॉडी में विटामिन B-7 की कमी होती है।

विटामिन बी-7 की कमी के लक्षण:

  • आंखों का लाल नजर आना
  • स्किन इन्फेक्शन होना
  • नाखून का टूटना
  • बालों का गिरना
  • अवसाद होना इस विटामिन की कमी के प्रमुख लक्षण हैं।

बायोटिन के लिए क्या खाएं:

  • विटामिन B-7 की कमी को पूरा करने के लिए साबुत अनाज, मीट, अंडे की जर्दी का सेवन करें।
  • शरीर में विटामिन बी7 की कमी को पूरा करने के लिए शकरकंद, टूना मछली, अनाज, चॉकलेट, अंडे की जर्दी, दही, पालक, दूध, नट्स, मांस, भुने हुए सूरजमुखी के बीज, ओटमील, केला, सेब, बीन्स, ब्रोकली और पनीर जैसी चीजों का सेवन करें, आपको बालों के गिरने और नाखूनों के टूटने से निजात मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए मेगा डेली न्यूज़ को फॉलो करे 

RELATED NEWS