Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 19 September 2024

Health

रखिये sugar का ध्यान ये जूस पीना कर लीजिये स्टार्ट, जाने पूरी जानकारी

16 June 2022 01:30 AM Mega Daily News
कंट्रोल,डायबिटीज,इसलिए,करेला,juice,juices,diabetes,patients,ध्यान,बताएंगे,जिनको,रहेगी,मात्रा,आंवला,विटामिन,diabetic,drink,daily,sugar,remain,control

Juices For Diabetes Patients: डायबिटीज को अगर आप अपनी डाइट पर ध्यान हीं देते हैं तो ब्लड शुगर का स्तर काफी बढ़ सकता है. हम आपको कुछ ऐसे जूस बताएंगे कि जिनको पीने से आपकी शुगर कंट्रोल में रहेगी. 

Juices For Diabetes Patients: डायबिटीज (Diabetes) को कंट्रोल में रखना ही मुश्किल भरा टास्क होता है. लेकिन अगर आप अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देते हैं तो ब्लड शुगर का स्तर काफी बढ़ सकता है.इससे शरीर में कई अन्य तरह की समस्याएं हो सकती हैं. वहीं डायबिटीज में फलों से तैयार जूस भी न पीने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें फाइबर की मात्रा कम और शुगर की अधिकता होती है. इसलिए जूस के बजाए ताजे फ्रेश फ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती है.लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसे जूस बताएंगे कि जिनको आप पीने से आपकी शुगर कंट्रोल में रहेगी. चलिए जानते हैं.

डायबिटीज के मरीज करे इन जूस का सेवन

करेला जूस (bitter gourd juice)

करेला जूस डायबिटीज मरीजों के लिए काफी बेहतरीन जूस माना जाता है यह जूस शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करके रखती है. करेले में एंटी-डायबिटीज गुण पाए जाते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में प्रभावी होते हैं. इसलिए आप रोजाना करेला का जूस पी सकते हैं.

आंवला जूस(Amla juice)

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आंवला असरदार जूस है शुगर में इसके पीने के लिए 2 चम्मच आंवले का रस लें. इसमें एक चुटकी ह्लदी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसका सुबह शाम सेवन करें.रोजान इस जूस को पीने से आपके शरीर का ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.

पालक का जूस (Spinach juice)

शुगर रोगियों को पालक के जूस का सेवन करना चाहिए. पालक में विटामिन ए, विटामिन बी, सी, ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके सेवन से शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं.

लौकी (Bottle gourd)का जूस-

डायबिटीज से परेशान लोग लौकी का जूस भी पी सकते हैं.इसके सेवन ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. साथ ही यह वजन को भी कंट्रोल में रखता है. अगर आप शुगर के साथ-साथ बढ़ते वजन से परेशान हैं तो लौकी का जूस पिएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News