Mega Daily News
Breaking News

Health / एक बार फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, एक दिन में आए इतने मामले

एक बार फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, एक दिन में आए इतने मामले
Mega Daily News June 05, 2022 05:35 PM IST

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,76,817 हो गई है. इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर 34 दिन बाद एक फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मामले बढ़कर 24,052 हो गए तथा संक्रमण से 15 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है.

देश का कोरोना बुलेटिन

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.06 फीसदी है. इसी तरह, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,636 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. नए आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.03%, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4,26,28,073 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है.

RELATED NEWS