Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Sunday, 20 April 2025

Health

मुंह में छाले कहीं पेट की गर्मी की वजह से तो नहीं, बिना डॉक्टर के केवल 5 रुपये में इस समस्या को दूर करें

06 November 2022 12:51 AM Mega Daily News
इस्तेमाल,छालों,mouth,ulcer,पाउडर,हल्दी,पेस्ट,इंफेक्शन,रुपये,turmeric,powder,करें,sodium,water,चम्मच,,blisters,stomach,heat,without,doctor,remove,problem,5,rupees,whether

क्या आप पेट की गर्मी के परेशान रहते हैं? क्या पेट की गड़बड़ी की वजह से आपके मुंह में छाले  (Mouth Ulcer) पड़ जाते हैं. इन छालों की वजह से आपको कोई भी भोजन खाने या निगलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है? अगर आप भी ऐसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज हम इस समस्या से निजात के लिए 3 असरदार नुस्खे आपको बताते हैं. इन नुस्खों का खर्च केवल 5 रुपये है. यानी आप बिना डॉक्टर के पास जाए केवल 5 रुपये में इस तकलीफ को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये उपाय कौन से हैं.

हल्दी पाउडर (Turmeric Powder) का करें उपाय

अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो आप हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करें. हरेक घर की रसोई में यह पाउडर आसानी से मिल जाता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप थोड़ा सा हल्दी पाउडर (Turmeric Powder) और पानी लेकर लेकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसके बाद उस पेस्ट को करीब एक हफ्ते तक रोजाना सुबह-शाम मुंह के छालों (Mouth Ulcer) पर लगाएं. कुछ ही दिनों आपको इसका असर तुरंत दिखने लगेगा. इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपको मुंह के इंफेक्शन और दर्द से भी राहत मिलेगी. 

बहुत गुणकारी होता है नमक का पानी (Sodium Water)

अगर आपके मुंह में छाले हो जाएं तो आप नमक के पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं. असल में नमक में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जिसके इस्तेमाल से मुंह के छालों को ठीक करने में मदद मिलती है. इसका यूज करने के लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिला दें. इसके बाद चम्मच से उस घोल (Sodium Water) को अच्छी तरह शेक करने के बाद थोड़ा-थोड़ा करके उससे मुंह के गरारे करें. ऐसा करने से मुंह के छालों (Mouth Ulcer) में आराम पहुंचता है और इंफेक्शन भी कम हो जाता है.

शहद (Honey) के इस्तेमाल से मुंह के छालों में राहत

शहद को कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर माना जाता है. आप मुंह के इंफेक्शन या छालों को दूर करने के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक उंगली से शहद (Honey) लें और मुंह में छाले (Mouth Ulcer) वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. कुछ समय बाद जब आपके मुंह में लार बनने लगे तो उसे बाहर थूक दें. दिन में 4 बार यह ट्रिक इस्तेमाल करने पर आपको मुंह के छाले में आराम महसूस होने लगेगा और दर्द भी कम हो जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News