वैसे तो सभी फिटकरी के बारे में जानते ही हैं. इसका ज्यादातर उपयोग चेहरे की मसाज या फि शरीर के अंग कटने या चोट लगने पर किया जाता है. वहीं कई लोग फिटकरी को उपयोग पानी साफ करने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सेहत, खूबसूरती और अन्य फायदों के लिए भी किया जा सकता है. तो आइए आपको बतातें है..
फिटकरी तो शरीर के लिए फायदेमंद है ही लेकिन फिटकरी और सेंधा नमक के औषधीय गुणों (Medicinal properties) से कोई अनजान नहीं है. इसलिए नहाने के पानी में थोड़ी फिटकरी और थोड़ा सा सेंधा नमक मिला लें. यह बल्ड सर्कुलेशन सही रखने के साथ शरीर की थकान भी दूर करता है.
किसी चोट लगने की वजह से अगर शरीर में से ज्यादा मात्रा में खून निकलता है तो उस जगह पर फिटकरी रगड़ लें, जिससे तुरंत ही खून बंद हो जाता है. कई बार दुर्घटना में घायल हो तो ऐसी स्थिति में फिटकरी को उस स्थान पर रगड़ा जाए तो बहता हुआ खून आसानी से बंद हो जाता है.
फिटकरी को चेहरे पर भी लगाने से फायदा होता है. जो अपने चेहरे के दाग धब्बो से परेशान है वे इसे चेहरे पर लगाए तो ये कारगार साबित होगी. साथ ही वो ऑयली स्किन को भी खत्म करने में मदद करती है.
अगर आपकी एड़ियां फट रही हैं, तो फिटकरी ऐसे में आपको काफी आराम पहुंचाएगी. बता दें कि फिटकरी को खाली प्याली में इतना गर्म करें कि वो पिघलकर फोम हो जाए फिर उस फोम को ठंडा होने पर फटी एड़ियों में लगाएं. तुरंत ही आपको आराम मिल जाएगा.