Mega Daily News
Breaking News

Bihar / नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, तेजस्वी यादव से की मुलाकात

नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, तेजस्वी यादव से की मुलाकात
Mega Daily News August 09, 2022 07:06 PM IST

बिहार. बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है। सीएम नीतीश राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। वहीं. इससे पहले जेडीयू की आज हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं। 

नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है राजद

राजद सूत्र ने कहा कि राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है। अगर भाजपा अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे। 

भाजपा ने कहा, नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया

बिहार भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल ने कहा- नीतीश कुमार ने जनमत के साथ खिलवाड़ किया। नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है।  

नीतीश बोले, सभी सांसद-विधायक एनडीए छोड़ने के पक्ष में

बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे सभी सांसदों और विधायकों के बीच इस बात पर आम सहमति पर है कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए।

 

RELATED NEWS