Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 07 September 2024

Bihar

बीजेपी ने साधा निशाना कहा लालू के साथ गठबंधन से बिगड़ी नीतीश कुमार की छवि, बढ़े अपराध

17 September 2022 12:56 AM Mega Daily News
नीतीश,प्रसाद,कुमार,रविशंकर,राष्‍ट्रीय,बिहार,बेगूसराय,सड़कों,सरकार,शब्‍द,अपराध,खासकर,शूटआउट,shootout,begusarai,bjp,targeted,nitish,kumars,image,due,alliance,lalu,increased,crime

बिहार में अपराध, खासकर बेगूसराय में सड़कों पर हुए शूट-आउट (Shootout at Begusarai) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निशाने पर ले रही है। बीजेपी नेताओं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ex Minister Ravi Shankar Prasad) एवं राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी (Rajya Shabha MP Sushil Modi) ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government) बनाने के बाद नीतीश कुमार की छवि को धक्‍का लगा है। अब वे सुशासन बाबू (Sushashan Babu) का तमगा छोड़ दें।

आरजेडी के बारे में एक शब्‍द नहीं बाले रहे नीतीश

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के बेगूसराय में सरेआम सड़कों पर हुए शूटआउट और राज्‍य में हो रहे अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के दौरान नीतीश कुमार छोटी-छोटी बातों पर नाराजगी जाहिर करते थे। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह तक में भी शिरकत नहीं की। लेकिन अब अपराधियों की नींव पर पनपे राष्‍ट्रीय जनता दल के बारे में एक शब्‍द भी नहीं बोल रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News