बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं यानी मैट्रिक और इंटर की डेट शीट जारी कर दी गई है. जारी की डेट शीट के अनुसार, पहले कक्षा 12वीं और फिर कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी, जो 11 फरवरी तक चलेंगी. जबकि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. छात्र नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा कहा गया है कि परीक्षा रोजाना दे शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से 5 बजे तक ली जाएगी. वहीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल के महीने में जारी कर दिया जाएगा.