Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Bihar

शराब की तलब: को-पायलट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी कर पहुंच गया ठेका

04 May 2022 09:56 AM Mega Daily News
हसनपुर,स्टेशन,ट्रेन,रेलवे,पायलट,समस्तीपुर,railway,station,अधिकारियों,करमवीर,hasanpur,पैसेंजर,आमतौर,विरोध,यात्रा,,liquor,summoned,co,pilot,reached,contract,standing,train

बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के हसनपुर रेलवे स्टेशन (Hasanpur Railway Station) पर शराब के नशे में एक लोको पायलट (Loco Pilot) ने एक पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) को एक घंटे के लिए रोक दिया. ट्रेन, जो आमतौर पर हसनपुर में दो मिनट की रुकती है, 2 मई की शाम को एक घंटे तक खड़ी रही. यात्रियों के विरोध के बाद ही रेलवे अधिकारियों (Railway Officer) को पायलट की हरकत के बारे में पता चला.

स्टेशन पर ट्रेन रोककर लोको पायलट हुआ गायब

पैसेंजर ट्रेन नंबर 05278 ने सोमवार को शाम 4:05 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन (Samastipur Railway Station) से अपनी यात्रा शुरू की और 5:45 बजे हसनपुर पहुंची. ट्रेन का अंतिम गंतव्य सहरसा है जो आमतौर पर रात 8:30 बजे तक पहुंच जाता है. हसनपुर रेलवे स्टेशन (Hasanpur Railway Station) के स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी ने कहा, 'जब यात्री रेलवे स्टेशन पर विरोध कर रहे थे, हम ड्राइवर के केबिन में गए. को-पायलट करमवीर यादव उर्फ मुन्ना इंजन रूम से गायब था.'

हसनपुर बाजार में नशे की हालत में मिला लोको

उन्होंने आगे बताया कि, 'हमें सूचना मिली थी कि हसनपुर बाजार में एक व्यक्ति नशे की हालत में हंगामा कर रहा है. जब हम वहां पहुंचे तो हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान हसनपुर स्थित ट्रेन के लोको पायलट करमवीर यादव के रूप में हुई. उसके कब्जे से शराब की आधी बोतल भी बरामद की. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया है.' घटना के बाद समस्तीपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.

बाद में दूसरे लोको पायलट को दिया गया चार्ज

करमवीर यादव के नशे की हालत में पाए जाने के बाद लोको पायलट वीसी राजकुमार को चार्ज दिया गया, जो छुट्टी पर थे लेकिन उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और सहरसा जा रहे थे. ट्रेन आखिरकार शाम 6:45 बजे हसनपुर रेलवे स्टेशन से निकली.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News