Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 09 November 2024

Bihar

CBI की रेड और राबड़ी देवी का थप्पड़

21 May 2022 09:51 AM Mega Daily News
राबड़ी,कार्यकर्ताओं,सीबीआई,गरीबों,मामले,पत्नी,निकलने,हालात,कार्यकर्ता,थप्पड़,हंगामे,दिया,सरकार,खिलाफ,आरजेडी,cbi,raid,rabri,devi,slap

शुक्रवार को CBI की टीम ने लालू यादव (Lalu Yadav), उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और दोनों बेटियों हेमा और मीसा के घर पर भी छापेमारी की है. 14 घंटे की मैराथन रेड के बाद जब CBI की टीम राबड़ी देवी के घर से बाहर निकलने लगी तो RJD कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. हालात इतने खराब हो गए कि राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप को खुद CBI अफसरों को गेट तक छोड़ने आना पड़ा. 

RJD कार्यकर्ताओं की सीबीआई की टीम से झड़प

RJD कार्यकर्ताओं की घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि टीम को निकलने का मौका ही नहीं मिल रहा था. इस बीच कार्यकर्ताओं और CBI की टीम में धक्कामुक्की और झड़प भी हुई. हालात इतने खराब हो गए कि राबड़ी देवी को खुद घर से बाहर आ कर कार्यकर्ताओं को मौके से हटाना पड़ा ताकि CBI की टीम को वहां से जाने का रास्ता मिल सके.

राबड़ी देवी ने कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़ 

हंगामे से नाराज़ राबड़ी देवी ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ भी जड़ दिया. राबड़ी देवी इस हंगामे को लेकर इतनी नाराज थीं कि उन्होंने मीडिया के कैमरे पर भी हाथ छोड़ दिया. CBI की इस रेड को लेकर RJD के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है.

गरीबों के नेता को तंग कर रहे हैं: RJD

इस मामले को लेकर आरजेडी का कहना है कि गरीबों के नेता को तंग किया जा रहा है. ये दुखद स्थिति है कि जो व्यक्ति बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है ये लोग उसको तंग कर रहे है. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा, 'हम लोगो को आज सुबह पता चला की लल्लू जी के यहां छापा पड़ा है. घर में कोई नहीं है, दीदी है बस. मेरे नेता बीमार हैं. ये 2-4 लोग जो हारे हैं उसका बदला ले रहे हैं. इतना घोटला हुआ कोई नहीं देख रहा. ये सब परेशान करने के लिए हो रहा है. ऐसे समय में छापा पड़ा जब लालू जी इलाज करवाने दिल्ली गए हैं, तेजस्वी विदेश में है. हम लोगो की पार्टी गरीबों की पार्टी है. इसलिए यहां बस तंग किया जा रहा है.' 

किस मामले में कार्रवाई?

आपको बता दें कि साल 2004 से 2009 तक लालू यादव UPA सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि उसी दौरान लालू प्रसाद यादव ने जमीन के बदले कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी पर रखा था. उसी मामले में सीबीआई ने 18 मई को मामला दर्ज कर ये कारवाई की है. इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था जिसमें आरोप था कि IRCTC के रांची और पुरी में दो होटलों की जमीन लेकर प्राइवेट होटल को लीज पर चलाने के लिये दे दिये गये थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News