Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Auto and tech

दोपहिया वाहन बिक्री के मामले में कौन सी कंपनी है नंबर वन, आओ जाने इन आकड़ों के माध्यम से

07 September 2022 09:33 AM Mega Daily News
अगस्त,बिक्री,यूनिट्स,कंपनी,कंपनियों,दोपहिया,पिछले,ज्यादा,होंडा,लिस्ट,महीने,प्रतिशत,दूसरे,तीसरे,फीसदी,company,number,one,terms,two,wheeler,sales,lets,know,help,figures,go

अगस्त का महीना कार कंपनियों के साथ दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए भी शानदार रहा है. अधिकतर ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,74,665 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,71,466 यूनिट्स से 15.98 प्रतिशत ज्यादा है. सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बिक्री के मामले में एक बार फिर हीरो नंबर वन कंपनी रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर होंडा और तीसरे पर TVS रही है. आइए जानते हैं अगस्त 2022 में किस कंपनी ने कितने बाइक-स्कूटर बेचे हैं. 

अगस्त 2022 में टू व्हीलर सेल्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2022 में 4,50,740 यूनिट्स की बिक्री की है. यह लिस्ट में पहले पायदान पर रही है. कंपनी ने अगस्त 2021 में बेची गई 4,31,137 यूनिट्स की तुलना में 4.55 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ हीरो की बाजार हिस्सेदारी 30.57 प्रतिशत रही. हीरो ने हाल ही में नया सुपर स्प्लेंडर 125 कैनवस ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है, जबकि हीरो Xpulse 200 4V रैली एडिशन की भी बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी एक नया 125cc स्कूटर लॉन्च करने के लिए भी तैयार है.

लिस्ट की बाकी कंपनियां

होंडा टू-व्हीलर लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही, जिसने पिछले महीने 4,23,216 यूनिट्स की बिक्री की है. होंडा की बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले 5.41 फीसदी ज्यादा है. अगस्त 2022 में TVS मोटर तीसरे नंबर पर और बजाज ऑटो चौथे नंबर पर रही है. इन दोनों कंपनियों ने क्रमश: 2,39,325 यूनिट और 2,33,838 यूनिट्स की बिक्री की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News