Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

Auto and tech

वोल्वो कंपनी ने लॉन्च की कार वह भी इतने लाख के डिस्काउंट के साथ, लुक और फीचर्स हैं जबरदस्त

28 September 2022 10:53 PM Mega Daily News
इसमें,कंपनी,ज्यादा,हालांकि,सिस्टम,पावरट्रेन,गाड़ी,रुपये,फ्रंट,मिलता,गाड़ियों,वर्जन,जोड़ी,volvo,सिर्फ,,company,launched,car,discount,many,lakhs,look,features,tremendous

स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो ने हाल ही में अपनी गाड़ियों का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. नए अवतार में इन गाड़ियों को ज्यादा फीचर लोडेड तो बनाया ही गया है, साथ ही इनमें माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा भी जोड़ी गई है. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है Volvo XC40 की, जो इस कंपनी की भारत में सबसे सस्ती गाड़ी है. यह सिर्फ एक ही वेरिएंट B4 Ultimate में आती है, जिसकी कीमत कंपनी ने 45.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. हालांकि त्योहारी सीजन में कंपनी ने सीमित समय के लिए 2.70 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है, जिसके बाद इसे 43.20 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. 

ऐसा है एक्सटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें आगे की तरफ LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसमें इंटीग्रेटेड LED डीआरएल भी हैं. डीआरएल का डिजाइन Thor के हैमर जैसा है. बीच में हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल देखने को मिलती है. जो फॉग लैंप हाउसिंग है, वह भी अब बदल गई है. इसका ओवरऑल फ्रंट फेस अब अपने इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा दिखने लगा है. 

हालांकि इसमें अब डुअल-टोन पेंट स्कीम और 18 इंच के अलॉय व्हील अब नहीं मिलते. इसकी जगह अब गाड़ी को सिंगल टोन शेड और सिंपल पांच-स्पोक सिल्वर अलॉय व्हील्स के साथ लाया गया है. पीछे की तरफ कोई बदलाव नहीं है. ग्राहक 5 कलर ऑप्शन में से अपनी पसंद का कलर चुन सकते हैं. 

ऐसा है इंटीरियर

फेसलिफ़्टेड XC40 के इंटीरियर्स में भी कोई बड़ा अंतर नहीं है. इसमें पहले जैसा ही ऑल-ब्लैक थीम मिलता है. हालांकि डैशबोर्ड और डोर पैनल पर एक नया वुडन ट्रिम जोड़ा गया है. इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी अपडेटेड एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो स्मार्टफोन जैसा एक्सपीरियंस देने वाला है. यानी इसमें गूगल के प्ले स्टोर से लेकर गूगल मैप्स और बाकी फीचर्स मिलेंगे. इसमें ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और 14-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम का सपोर्ट मिलता है. इस क्रॉसओवर में आपको  वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, और एयरप्योरीफायर के साथ पीएम 2.5 फिल्टर का फीचर भी मिलते हैं.

सेफ्टी का भी Volvo XC40 में खासा ख्याल रखा गया है. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS का फीचर है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, पायलट असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल हैं.

इंजन और पावर

सबसे बड़ा बदलाव इसमें माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के रूप में हुआ है. गाड़ी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ अब 48V बैटरी भी जोड़ी गई है. इससे ना सिर्फ ज्यादा पावर मिलने वाली है, बल्कि यह अब ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट भी बन गई है. यह पावरट्रेन 197 hp और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी फ्यूल इकॉनमी 15 kmpl (ARAI) की बताई गई है. इंजन को आठ-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो केवल फ्रंट व्हील्स को पावर भेजता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News