Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / Vodafone-Idea Prepaid Plan : 181 रुपये में लॉन्च हुआ नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेली मिलेगा 1GB डेटा

Vodafone-Idea Prepaid Plan : 181 रुपये में लॉन्च हुआ नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेली मिलेगा 1GB डेटा
Mega Daily News April 07, 2023 07:44 PM IST

Plan Details

वोडाफोन के नए लॉन्च हुए 181 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी यूजर्स कुल 30 जीबी डेटा इस प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं। Daily मिलने वाला 1 जीबी डेटा खत्म होने के बाद अगले दिन के लिए रात 12 बजे डेटा फिर से क्रेडिट हो जाएगा। यह एक 4G प्लानहै और खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो ऐक्टिव पैक के साथ एक्स्ट्रा डेटा चाहते हैं। वोडाफोन का यह किफायती प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो ऑफिस या एंटरटेनमेंट के लिए ज्यादा डेटा का खपत करते हैं। टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में 289 रुपये और 429 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान में यूजर्स को 78 दिनों तक के लिए बेनिफिट ऑफर किए जाते हैं। इन प्लान में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिटे ऑफर किए जाते हैं।

289 रुपये और 429 रुपये वाले वोडाफोन-आइडिया प्रीपेड प्लान

289 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 48 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 4GB डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा प्लान में 600 मैसेज भी इस प्लान में ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं। बता दें कि Vi के ये प्लान उन यूजर्स के लिए पर्फेक्ट हैं जो अपनी दूसरी सिम के लिए किफायती प्लान चाहते हैं।

429 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 6GB डेटा और 1000 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 78 दिन है। वोडाफोन आइडिया के ये प्लान वोडाफोन की वेबसाइट, Vi ऐप और दूसरे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर लिस्ट हैं।

गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन आइडिया (Vi) अभी तक भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं कर सकी है। देरी के चलते कंपनी को जियो-एयरटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है। बता दें कि जियो और एयरटेल देशभर में तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं। जियो का इरादा 2023 के आखिर तक पूरे देश में 5जी सर्विस मुहैया कराने का है।

RELATED NEWS