Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Tuesday, 03 December 2024

Auto and tech

वोडाफोन आईडिया अपने ग्राहकों के लिए लाया 5 नए रीचार्ज प्‍लान, जानें कौन सा पैक आपके आएगा काम

02 May 2022 12:23 AM Mega Daily News
रुपये,प्लान,दिनों,प्‍लान,वैधता,रिचार्ज,यूजर्स,प्रदान,बेनिफिट्स,कटौती,प्रीपेड,असीमित,महीने,वैलिडिटी,पेशकश,vodafone,idea,brought,5,new,recharge,plans,customers,know,pack,work

वीआई (Vodafone Idea) ने पूरे महीने वैलिडिटी के बाद अब 5 और प्‍लान की पेशकश की है। वीआई की ओर से भारत में 98, 195, 319, 29 और 39 रुपये के प्‍लान पेश किया गया है। इन सभी प्‍लान की वैधता अलग-अलग है, जिसमें यूजर्स को कई लाभ दिए जा रहे हैं।

98 रुपये के प्लान में 15 दिनों की वैधता के साथ आता है, जबकि 319 रुपये और 195 रुपये का रिचार्ज प्लान 31 दिनों की वैधता और वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जाता है। 319 रुपये वाले प्लान बिंज ऑल नाइट बेनिफिट्स प्रदान करता है, जो यूजर्स को पैक कटौती के बिना 12am से 6am तक डेटा का लाभ देता है। इसके अतिरिक्त, वीआई ने 29 रुपये और 39 रुपये 4G डेटा वाउचर का यूज क्रमश: 2 और 7 दिनों के लिए किया जा सकता है।

वीआई के तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान
वीआई की वेबसाइट के अनुसार, नया 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 200 एमबी डेटा और 15 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल देता है। इस सस्ते प्लान में SMS बेनिफिट्स नहीं दिया जाता है। वहीं 195 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान असीमित वॉयस कॉल, 300 एसएमएस संदेश और कुल 2GB डेटा तक पहुंच प्रदान करता है।

31 दिनों की वैधता
इसके अलावा 319 रुपये का प्‍लान यूजर्स को असीमित वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस देता है। इसमें रोजाना 2GB डेटा पैक भी दिया जाता है। दोनों 195 और 319 रुपये के प्लान्स की वैलिडिटी 31 दिनों की है। इन वीआई रिचार्ज प्लान को चुनने वाले ग्राहकों को वीआई मूवीज और टीवी ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

दोपहर 12 बजे से बिना पैक कटौती यूज करें डेटा
वीआई के नए 319 रुपये के प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनिफिट्स हैं, जो बिना किसी पैक कटौती के दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक असीमित डेटा प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, पैक एक सप्ताह के लिए रोलओवर लाभ भी देता है, जो यूजर्स को सप्ताह के दिनों से बचे हुए दैनिक डेटा कोटा जमा करने और इसे शनिवार और रविवार को उपलब्ध कराने की अनुमति देता है। इसके अलावा यह प्‍लान अतिरिक्त कीमत के हर महीने 2GB अतिरिक्त बैकअप डेटा प्रदान करता है।

29 रुपये और 39 रुपये का प्‍लान
वहीं वीआई ने 29 और 39 4G रुपये का भी प्‍लान पेश किया है, जो क्रमशः 2GB और 3GB डेटा वाउचर की पेशकश करता है। इसमें 29 रुपये को दो दिन और 39 रुपये में 7 दिन की वैधता दी जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News