Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Auto and tech

Vivo Y33T और Vivo Y33s हुए सस्‍ते, मिलेगा 8GB रैम के साथ 50MP का कैमरे, जानें नई कीमत

20 April 2022 01:50 PM Mega Daily News
रुपये,स्‍मार्टफोन,लॉन्‍च,लेकिन,17990,कटौती,दोनों,8gb128gb,वेरिएंट,flipkart,ऑनलाइन,स्‍टोर,android,संचालित,जोड़ा,vivo,y33t,y33s,become,cheaper,get,50mp,cameras,8gb,ram,know,new,price

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में लॉन्‍च किए गए अपने दो फोन की कीमतें घटा दी हैं। Vivo Y33T को जनवरी 2022 में पेश किया गया था, जबकि Vivo Y33s फोन को अगस्‍त 2021 में लॉन्‍च किया गया था। कुछ महीने बाद इनकी कीमत में कटौती की गई है। वीवो के ये दोनों स्‍मार्टफोन डिजाइन और स्‍पेसिफिकेशन में लगभग समान ही हैं। लेकिन इनके चिपसेट में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं इनकी नई कीमत और डिटेल्‍स…

Vivo Y33T कीमत
इस फोन को भारत में 18,990 रुपये में लॉन्‍च किया गया था। लेकिन इसके बाद इसके कीमत में एक हजार रुपये की कटौती कर दी गई है, जो 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,990 रुपये है। इसे Amazon, Flipkart और वीवो के ऑनलाइन स्‍टोर से खरीदा जा सकता है।

Vivo Y33s की कीमत
Vivo Y33s को 17,990 रुपये की कीमत पेश किया गया था, पर इसकी कीमत में अक्‍टूबर में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन अब इसे फिर से 1000 रुपये घटा दिया गया है, जिसे आप 17,990 रुपये में 8GB+128GB वेरिएंट के लिए Vivo ऑनलाइन स्‍टोर और Flipkart से खरीद सकते हैं।

Vivo Y33T स्‍पेसिफिकेशन
यह स्‍मार्टफोन Android 12 पर संचालित है और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले की पेशकश करता है। यह स्‍मार्टफोन octa-core Snapdragon 680 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 128GB के स्‍टोरेज से जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी विकल्‍पों में 4G, Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS, FM radio और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Vivo Y33s स्‍पेसिफिकेशन
य‍ह OS 11.1 आधारित Android 11 और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर रन करता है। इसे भी 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसके अन्‍य फीचर Vivo Y33T के जैसे ही हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें dual-band Wi-Fi, 4G, Bluetooth v5, NFC, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। Vivo Y33T और Y33s के कई फीचर एक जैसे ही दिए गए है। इन दोनों में 6.58 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले, 50एमपी ट्रिपल‍ रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्‍ट चार्जिंग, 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर और 8GB RAM शामिल है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News