Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / ट्विटर ने नया रूल, सस्पेंड होंगे ऐसे अकाउंट्स

ट्विटर ने नया रूल, सस्पेंड होंगे ऐसे अकाउंट्स
Mega Daily News November 07, 2022 09:46 AM IST

Elon Musk ट्विटर के मालिक बन चुके हैं और वो कई बड़े फैसले ले रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने कई बडे़ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया और अब ट्विटर में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं. ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर लेना हो या फिर फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात हो. वो रोज नए-नए फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने पेरोडी अकाउंट्स और यूजर नेम चेंज करने के लिए नया रूल बनाया है. एलन मस्क ने सोमवार की सुबह लगातार तीन ट्वीट किए. मस्क के ये ट्वीट्स ट्विटर अकाउंट्स के सस्पेंड होने से जुड़ा है. 

Elon Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी

एलन मस्क ने कहा वो हर अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो अपनी पहचान बदलेगा. अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उसपर साफ लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, अन्यथा वो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो किसी और का नाम या फोटो इस्तेमाल कर रहा होगा. एक अलग ट्वीट में, मस्क ने कहा कि ट्विटर ने निलंबन से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन चूंकि ट्विटर वेरिफिकेशन शुरू कर रहा है, इसलिए कोई चेतावनी नहीं होगी और साथ ही 'नो एक्सेप्शन्स' होगा.

नाम बदला तो हटेगा ब्लू टिक

मस्क ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा.' किसी भी नाम परिवर्तन को जोड़ने से वेरिफाइड चेकमार्क का अस्थायी नुकसान होगा. ट्विटर ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पहले बड़े संशोधन में, शनिवार को ऐप्पल के ऐप स्टोर में अपने ऐप को ब्लू चेक वेरिफिकेशन मार्क्स के लिए 8 डॉलर चार्ज करना शुरू करने के लिए अपडेट किया. टेस्ला इंक (TSLA.O) के मालिक मस्क, जो ट्विटर के मुख्य कार्यकारी के रूप में भी काम करेंगे, उन्होंने पिछले महीने कहा था कि ट्विटर "व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोण" के साथ एक सामग्री मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेगा. 

प्रतिबंधित खातों के विषय पर, मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि जब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पास "ऐसा करने के लिए एक स्पष्ट प्रक्रिया" नहीं है, तब तक उन्हें ट्विटर पर वापस जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस तरह की प्रक्रिया बनाने में कम से कम कुछ और सप्ताह लगेंगे. 

RELATED NEWS