Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / फेसबुक अकाउंट वालों को मिलेगी Honda एक्टिवा मात्र 11,500 रुपए में, जाने क्या है ऑफर

फेसबुक अकाउंट वालों को मिलेगी Honda एक्टिवा मात्र 11,500 रुपए में, जाने क्या है ऑफर
Mega Daily News May 25, 2022 01:24 AM IST

आप फेसबुक अपने परिजन और मित्रो से जुड़े रहने के लिए इस्तेमाल करते होंगे. ज्यादातर लोग इसके लिए ही फेसबुक को इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या आपको मालुम है की फेसबुक परसे आप नई और पुरानी चीजे खरीद सकते है. अगर नहीं मालुम है तो आज हम आपको इस लेख में इसके बारेमे जानकारी देंगे और आप फेसबुक से हौंडा एक्टिवा केवल 11,800 रुपये में कैसे खरीद सकते है उसके बारेमे बताएँगे.

जब आप फेसबुक खोलते होंगे तब आपको फेसबुक मार्केटप्लेस का सिंबल साइड में दिखाई पड़ता होगा. आपको उसीमे जाना है. उसके बाद आपको व्हीकल केटेगरी चुननी होगी. जब आप केटेगरी पसंद करेंगे तब आपको कई तरह के फ़िल्टर दिखाई पड़ेंगे. इसमें आप बजट, लोकेशन और दूसरी कई सारी चीजे सिलेक्ट करके फ़िल्टर कर सकते है. अगर आप हौंडा एक्टिवा सर्च कर रहे है तो आपको एक्टिवा दिखाई पड़ेगी.

आपको बतादे की आप फेसबुक मार्केटप्लेस से हौंडा एक्टिवा का 6 महीने पुराना मॉडल केवल 11,800 रुपये में खरीद सकते है. इसके लिए आपको अच्छे से फ़िल्टर का इस्तेमाल करना है. आपको फेसबुक फ़िल्टर करके आपकी पसंदीदा बाइक और स्कूटर दिखायेगा. उसके बाद आपको सेलर से कोंटेक्ट  करना है और पेमेंट देने से पहले सेलर की अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी है.

फेसबुक मार्केटप्लेस में हीरो स्प्लेंडर बाइक का 2018 मॉडल केवल 22 हजार रुपये में बिक रहा है. ऐसी ही कई डील आपको फेसबुक के मार्केटप्लेस में मिल जायेगी. आपको बतादे की अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपके पास यहाँ पर फाइनेंस काभी आप्शन मिलता है. यहाँ से आप EMI से भी बाइक या स्कूटर खरीद सकते है. आपको सावधानी के लिए सेलर की अच्छे से पड़ताल कर लेनी चाहिए.

RELATED NEWS