Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Auto and tech

यह पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज में चलेगी 300 किमी, मात्र 10 हजार में में करें बुक

21 November 2022 11:29 PM Mega Daily News
इलेक्ट्रिक,ultraviolette,बुकिंग,वेरिएंट,अल्ट्रावॉयलेट,ऑटोमोटिव,कंपनी,सिर्फ,ज्यादा,अलगअलग,फीचर्स,चार्जर,पावरफुल,लॉन्च,नवंबर,,powerful,electric,bike,run,300,km,full,charge,book,10,thousand

भारत में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने जा रही है. अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव 24 नवंबर को अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक Ultraviolette F77 पेश करेगी. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस बाइक को पेश किया था. खास बात है कि इस बाइक को डिवेलप करने से पहले 5 साल सिर्फ रिसर्च में लगाए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक जबर्दस्त लुक के साथ फुल चार्ज में 300 किमी. से भी ज्यादा की रेंज ऑफर करती है. कंपनी ने पिछले महीने इसकी बुकिंग शुरू की थी. ग्राहक इसे सिर्फ 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. 

अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक बाइक तीन वेरिएंट में आएगी। ये तीन वेरिएंट एयरस्ट्राइक, लेजर और शैडो होंगे. Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक के ये तीन वेरिएंट अलग-अलग स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस पेश करेंगे. इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक हल्के फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे हाई-स्पीड के दौरान बेहतर हैंडलिंग मिलती है. 

70 हजार से ज्यादा बुकिंग

इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग खोलने के दौरान, Ultraviolette Automotive ने दावा किया कि F77 ने पहले ही लगभग 190 देशों से 70,000 से अधिक प्री-ऑर्डर हासिल कर लिए हैं. अब तक संख्या और भी बढ़ गई होगी.

फीचर्स की बात करें तो Ultraviolette F77 डुअल-चैनल ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ आएगी. इसमें एक टीएफटी स्क्रीन भी होगी, जो राइडर को विभिन्न जानकारी दिखाएगी. बाइक के साथ अलग-अलग एक्सेसरीज भी पेश की जाएंगी. इसके साथ एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर, स्टैंडर्ड चार्जर, व्हील कैप, होम चार्जिंग पॉड, क्रैश गार्ड, पैनियर और एक वाइजर होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News