Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 19 December 2024

Auto and tech

टाटा की यह नई कार दिलाएगी पेट्रोल-डीजल से मुक्ति, मिलेगी 500 किमी तक रेंज

23 April 2022 10:51 AM Mega Daily News
इलेक्ट्रिक,मोटर्स,दिखने,कॉन्सेप्ट,कारों,कंपनी,पर्दा,स्टाइल,मार्केट,नैक्सॉन,tata,खूबसूरत,डिजाइन,अच्छी,ज्यादा,new,car,get,rid,petrol,diesel,range,500,km

टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने भारत में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी (TATA Curvv EV) से पर्दा हटा लिया है. दिखने में इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट बहुत खूबसूरत है और केबिन के मामले में भी ईवी को शानदार बनाया गया है. नई Electric Car कूपे स्टाइल पर बनाई गई है और मौजूदा SUV लाइनअप की ये सबसे महंगी कार बनने वाली है.

स्टाइल और डिजाइन काफी अच्छी

ये बताने की जरूरत नहीं है कि टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को हाल-फिलहाल में ग्राहक कितना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में इस नई इलेक्ट्रिक कार के साथ टाटा मार्केट के माहौल को और ज्यादा गर्म कर सकती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की स्टाइल और डिजाइन काफी अच्छी रखी है जिससे दिखने में नई टाटा कर्व बहुत खूबसूरत हो गई है. इसके अगले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, वहीं इसका रियर प्रपोर्शन यानी पिछला हिस्सा दिखने में काफी दमदार है.

मिलेगी 500 किमी तक रेंज!

इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार दूसरी पीढ़ी के इस आर्किटैक्चर में कार 400-500 किमी तक रेंज देती है और इसमें लगी बैटरी को तेजी से और कम बिजली में चार्ज किया जा सकेगा. ये कार एसी और डीसी दोनों चार्जिंग पॉइंट से चार्ज की जा सकेगी. टाटा कर्व एक मिडसाइज SUV है और जिसके ठीक नीचे की जगह नैक्सॉन SUV घेरेगी. बता दें कि टाटा कर्व के अलावा एक और SUV है जिससे कंपनी जल्द पर्दा हटाने वाली है. इसका नाम टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक है जिसे 25 अप्रैल को पेश किया जा सकता है.

सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिलेगी!

टाटा का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक कार के साथ नई तकनीक वाला पावरट्रेन दिया जाएगा, जो काफी दमदार भी होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा की बाकी नई कारों की तरह कर्व इलेक्ट्रिक को भी ग्लोबल एनकैप में सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिलेगी. ये अनुमान इसीलिए लगाया जा रहा है क्योंकि टाटा कर्व के साथ कंपनी निश्चित तौर पर बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देने वाली है.

सामान्य ईंधन वाली कर्व भी पेश

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कर्व के अलावा सामान्य ईंधन यानी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली टाटा कर्व से भी पर्दा हटाया है. टाटा मोटर्स 2025 तक मार्केट में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया कि कंपनी इस प्लान पर लगातार आगे बढ़ रही है और सही समय पर इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा.

लंबाई नैक्सॉन ईवी जितनी

टाटा कर्व ईवी कॉन्सेप्ट की लंबाई नैक्सॉन ईवी जितनी ही है, वहीं इसका व्हीलबेस करीब 50 मिमी ज्यादा है. नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में 2023 के अंत तक या 2024 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले कुछ समय से ये देखा जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपनी कारों को कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता ही बनाती है, ऐसे में नई कर्व का कॉन्सेप्ट भी प्रोडक्शन मॉडल के लिए दिखने में लगभग ऐसी ही होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News