Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 26 July 2024

Auto and tech

यह मोबाइल बहुत सस्ता और दमदार फीचर्स से लेस है, इस तरह के फ़ोन के देने होते है एक लाख रुपये

09 June 2022 01:25 AM Mega Daily News
कैमरा,इसमें,डिस्प्ले,स्मार्टफोन,खरीदा,मेगापिक्सल,बैटरी,इंटरनल,मेमोरी,फ्रंट,रुपये,smartphone,under,rupees,फीचर्स,cheapest,great,smartphones,cheaper,rs,6000,features,one,lakh,rupee,mobile,cheap,equipped,powerful,paid,type,phone

Smartphone Under 6000 Rupees: यहां बताए गए स्मार्टफोन्स 6 इंच तक की डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. 

Smartphone Under 6000 Rupees: नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके पास इस बजट में क्या ऑप्शन हैं. वहीं इन फोन्स को कहां से खरीदा जा सकता है. यहां बताए गए फोन के फीचर्स भी शानदार हैं.

SAMSUNG M01 core: इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच का डिस्प्ले है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें 2 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसे फ्लिपकार्ट से 5999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

KARBONN Titanium S9 plus: इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन में डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसे फ्लिपकार्ट से 5999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Lava Z21: इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3100mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन में एआई के साथ रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसे लावा की आधिकारिक वेबसाइट से 5299 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Itel A48: इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन में एआई के साथ डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसे Amazon से 5848 रुपये में खरीदा जा सकता है.

itel A27: इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन में एआई के साथ रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसे Amazon से 5687 रुपये में खरीदा जा सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News