Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 04 December 2024

Auto and tech

28Kmpl का माइलेज देने वाली मारुति सुजुकी की इस कार की है भारी डिमांड, 1.50 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं

07 September 2022 01:32 AM Mega Daily News
ग्रैंड,विटारा,गाड़ी,बुकिंग,मारुति,सुजुकी,हाइब्रिड,कंपनी,माइलेज,मिलेगा,ज्यादा,वेरिएंट,लॉन्च,ब्रेज़ा,महीने,,car,maruti,suzuki,gives,mileage,28kmpl,huge,demand,150,lakh,bookings,done

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी एक कार लॉन्च करने जा रही है. इस गाड़ी की झलक कंपनी पहली ही दिखा चुकी है और बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस एसयूवी में आपको 28 Kmpl तक का माइलेज मिलेगा. गाड़ी के फीचर्स जान ग्राहकों को यह इतनी पसंद आई कि इसे 50 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई है. हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह Maruti Suzuki Grand Vitara है. यह कंपनी की एक मिड-साइज SUV होगी, जिसे जलाई में पेश किया गया था. अब कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने वाली है. गाड़ी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों से रहने वाला है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी की नई एसयूवी, ग्रैंड विटारा और नई ब्रेज़ा को अब तक 1.50 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. जहां ब्रेज़ा को 70 दिनों के भीतर 1 लाख से अधिक बुकिंग मिली, वहीं ग्रैंड विटारा को दो महीने के भीतर 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिली. इसके अलावा, ग्रैंड विटारा के लिए कुल बुकिंग का लगभग 45 प्रतिशत इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट को मिला है. 

तगड़ा है माइलेज

अपकमिंग ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की भारत में पहली स्टॉन्ग हाइब्रिड गाड़ी है. ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ई-सीवीटी के साथ स्टॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. दूसरा 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी के साथ आएगा.

माइल्ड-हाइब्रिड ग्रैंड विटारा के मैनुअल वेरिएंट में सेगमेंट का पहला ऑप्शनल AWD भी मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि गाड़ी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में यह 27.97 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है. नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों का ऐलान इस महीने के आखिरी में किया जाएगा. इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News