Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 12 March 2025

Auto and tech

ये तीन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत से लेकर रेंज के मामले में दमदार हैं

12 September 2022 10:04 AM Mega Daily News
इलेक्ट्रिक,स्कूटर,बैटरी,इसमें,फीचर्स,जेनरेट,इंस्ट्रूमेंट,क्लस्टर,दोनों,रुपये,द्वारा,संचालित,जोड़ा,चार्ज,किमीघंटा,,three,great,electric,scooters,strong,terms,price,range

भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन का चलन बढ़ता जा रहा है ऐसे में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण हर किसी के पास इलेक्ट्रिक एक विकल्प के रूप में उभर रहा है अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कम कीमत में अच्छी रेंज देने वाले टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट लेकर आए जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतरीन स्कूटर सेलेक्ट कर सकते हैं।

Ola S1

ओला का ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर जिसकी शुरुआती कीमत1 लाख से अधिक है । Ola S1 में 3 kWh की बैटरी है जो 8.5 kW की मोटर को पावर देती है। ये 58 Nm का व्हील टॉर्क जेनरेट करती है। इसके रेंज की बात करे तो ये 181 किमी की रेंज देती है। इसके अलावा, इसमें आपको तीन राइडिंग मोड मिलते है। फीचर्स के रूप में इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी दोनों को सपोर्ट करता है, इनबिल्ट जीपीएस नेविगेशन, विभिन्न डिस्प्ले मोड, और एप्रन में लगे स्पीकर के साथ म्यूजिक प्लेबैक भी है।

Hero Electric Optima CX-

Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 77,490 रुपये है। ये सिंगल और डबल दोनों बैटरी वेरिएंट में आता है। ये 550W BLDC मोटर द्वारा संचालित है जो 1.2 kW पीक पावर जेनरेट करता है। इसे 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इसके बैटरी को चार्ज होने में कुल 4 से 5 घंटे का समय लगता है। 45 किमी/घंटा टॉप स्पीड है। ये एक बार चार्ज होने पर 140 किमी की दूरी तय कर सकता है। फीचर्स के रूप में इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, वॉक असिस्ट फंक्शन, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है।

Ampere Magnus EX 

2021 FAME-II सब्सिडी 2021 के बाद से ही एम्पीयर मैग्नस EX को 9000 रुपये की भारी कीमत में कटौती मिली है । इसमें आपको अधिक फीचर्स तो नहीं मिलेंगे पर इसकी रेंज काफी दमदार है । इसमें एलसीडी स्क्रीन, एक यूएसबी पोर्ट, कीलेस एंट्री, और एक एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके पावरट्रेन को बात करें तो इसे 1.2 kW मोटर द्वारा संचालित है जो 55 किमी/घंटा की स्पीड देता है। इसके मोटर को 60V, 30Ah की बैटरी से जोड़ा गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News