पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री में उछाल देखा गया है. जनवरी 2023 में बाइक की बिक्री 11.63 प्रतिशत बढ़कर 6,56,474 यूनिट हो गई. एक साल पहले यानी जनवरी 2022 में बाइक्स की 5,88,105 यूनिट बिकी थीं. अगर आप भी अपने लिए एक नई बाइक की तलाश कर रहे हैं और फैसला नहीं कर पा रहे तो इस लिस्ट को देख लीजिए. यहां हम बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 मोटरसाइकिल्स के बारे में बता रहे हैं. इनसे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि अधिकतर ग्राहकों को क्या पसंद आ रहा है.
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक
1. मोटरसाइकिल की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर टॉप पर रही है. पिछले महीने में इसकी 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री हुई. जनवरी 2022 के मुकाबले स्प्लेंडर की बिक्री 25.72 प्रतिशत ज्यादा है.
2. होंडा सीबी शाइन नंबर 2 पर रही है. इसकी बीते महीने 99,878 यूनिट्स बिकी हैं. जनवरी 2022 की बिक्री के मुकाबले Honda CB Shine की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट हुई.
3. इसके बाद बजाज पल्सर का का नंबर रहा. पल्सर की बिक्री पिछले महीने 26.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 84,279 यूनिट हो गई. कंपनी ने हाल ही में नई पल्सर 220F की बुकिंग फिर से शुरू की है.
4. हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) नंबर 4 पर रही है. 44.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ इसकी बिक्री 47,840 यूनिट रही है.
5. बजाज प्लेटिना लिस्ट में 5वें नंबर पर रही है. इसकी बीते महीने बिक्री 9.94 प्रतिशत घटकर 41,873 यूनिट रह गई.