कहा जाता हे की रतन टाटा ने पैसे नही लोगो का प्यार कमाया हे. रतन टाटा की छोटी छोटी बाटे अक्सर लोगो का दिल जित लेती हे. रतन टाटा टाटा ग्रुप की कमाई का 66 प्रतिशत हिस्सा दान कर देते हे. हालही मे उन्होंने असम मे विश्व कक्षा के अस्पतालों का निर्माण किया हे. रतन टाटा सही मायनो मे देश के रत्न हे. हालही मे रतन टाटा ताज होटल के पास टाटा नेनो ev के साथ दिखे थे.
नेनो के पीछे की कहानी बी रोचक हे, रतन टाटा जब भारी बारिश मे सडक पर सफर कर रहे थे, तो उन्होने परिवार को दो पाइया वाहन मे ट्रैफिक मे फसा हुआ देखा। ऐसा वह अक्सर देखते थे मगर बारिश मे उनकी यह हालत देख उन्होंने निश्चय किया की वह भारत के लिए इतनीं सस्ती कार बनाएंगे की लोग बाइक की कीमत मे कार खरीदके जाये. उनकी यह सोच का विरोध भी हुआ पर उनको लोअर मिडल क्लास के लोगो के लिए यह करना ही था. कुछ ही सालो मे उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती कार बनके दे दी. हाला की यह कार इतनी सक्सेस्स्फुल नही हो पाई.
मगर अब जब पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक कार बना रही हे ऐसे मे रतन टाटा, नेनो के साथ दिखे और यह नेनो प्रेटोल डिसल पर चलने वाली नही बल्कि इलेक्ट्रिक नेनो थी. रतन टाटा के लिए यह कस्टम निर्मित कार हे. इस कार को देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हे की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार अब ज्यादा दूर नही हे.
कार के फीचर्स हो सकते हे कुछ ऐसे! अगर खबरों की मने तो टाटा नैनो EV 150 से 200 किलोमीटर की रेंग दे सकती हे. इसका पिचकूप भी हे. यह कार फ़ास्ट चार्ज किया जा सकेगा. Tata Nano EV कार 4 सीटर कार होंगी. कार में 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी पैक होगी, जो 37.48 bhp पावर के समान होगी। कार 3 लाख रुपये मे मार्किट मे उपलभ्द हो सकती हे.