Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 12 December 2024

Auto and tech

Reliance Jio ने लॉन्च किया 90 दिन वाला मस्त Plan!, रोज 2GB डेटा और मिलेंगे इतने सारे Benefits

14 September 2022 12:36 PM Mega Daily News
प्लान,रुपये,दिनों,यूजर्स,वैलिडिटी,योजना,कंज्यूमर्स,सर्विस,लेकिन,कंपनी,बदलाव,googleadblock,100mb,अतिरिक्त,मिलता,reliance,jio,launches,90,day,cool,plan,2gb,data,daily,get,many,benefits

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अगस्त में कंज्यूमर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया था. इसकी कीमत 750 रुपये थी और इस प्लान की खासियत यह थी कि यह 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आया था. लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. 750 रुपये के प्लान की कीमत अब 749 रुपये हो गई है. इस योजना से अभी मिलने वाले लाभ में एक छोटा सा बदलाव है. आइए देखें कि क्या बदला है...

Jio Rs 749 Plan offer

Reliance Jio का 749 रुपये का प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS/दिन और Jio के अनुप्रयोगों के साथ आता है. इस प्लान की कुल सर्विस वैलिडिटी 90 दिनों की है। 750 रुपये का प्लान भी यह सब ऑफर करता था. लेकिन इसने एक और बात पेश की. 750 रुपये के प्लान के साथ, यूजर्स को 1 रुपये में 100MB अतिरिक्त डेटा मिलता है. इसलिए यह प्लान पहले से ही Jio से दो भागों में विभाजित था. पहला भाग 749 रुपये का प्लान था, और दूसरा 1 रुपये वाला प्लान था जिसमें 100MB डेटा दिया गया था.

अब मिलेंगे इतने Benefits

अब, Jio ने समीकरण से 1 रुपये की योजना को हटा दिया है. तो इसके सभी लाभों के साथ 749 रुपये का प्लान बचा है. यह कई ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है क्योंकि यह 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. Jio ने बड़ी चतुराई से 90 दिनों का प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ पेश नहीं किया हैय इसलिए अगर यूजर्स को 90 दिनों के प्लान का ऑप्शन चुनना है, तो उन्हें 749 रुपये का भुगतान करना होगा और 2GB डेली डेटा प्राप्त करना होगा. यह कंपनी को प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) को बहुत सूक्ष्म तरीके से बढ़ाने में मदद करेगा.

मिलेगा कुल 180GB डेटा

इस प्लान को इस्तेमाल करने की डेली कॉस्ट 8.32 रुपये (749/90 दिन) हैय इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 180GB डेटा मिलता है. यह उन कंज्यूमर्स के लिए भी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है जो 719 रुपये के प्लान को समान लाभ के साथ 84 दिनों के लिए ले रहे हैं. यूजर्स को 30 रुपये अतिरिक्त खर्च करने और 90 दिनों की योजना तक उछालने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News