Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Tuesday, 28 January 2025

Auto and tech

धांसू फीचर्स के साथ धूम मचा रहा है Realme का ये स्मार्टफोन, मिनटों में होता फुल चार्ज, लुक ने लूटा लड़कियों का दिल

28 February 2023 04:59 PM Mega Daily News
स्मार्टफोन,realme,कंपनी,लॉन्च,बैटरी,रियलमी,चार्जिंग,सपोर्ट,ऑप्शन,वेरिएंट,बाजार,जानकारी,स्पेसिफिकेशन,5000mah,4600mah,realmes,smartphone,making,splash,cool,features,full,charge,minutes,look,looted,hearts,girls

Realme GT Neo 5 Smartphone: रियलमी कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme GT Neo 5 है। वैसे बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 9 फरवरी को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। पर फिलहाल अभी भारत में लॉन्च नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को जल्द ही उतारा जाएगा। आइए Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत, इसका चार्जिंग सपोर्ट है। जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 4600mAh बैटरी ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 5000mAh बैटरी वाले ऑप्शन में 150W की फास्ट चार्जिंग मिलेगा। वहीं 4600mAh बैटरी वाले ऑप्शन में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं माना जा रहा है कि बैटरी कैपेसिटी चलते इन दोनों का रियर लुक भी अलग हो सकता है। फोन के बाकी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही होंगे।

Realme GT Neo 5 Features and Specification

रियलमी जीटी नियो 5 (Realme GT Neo 5) के बारे में कई खासियतें आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखी गई है। जिससे मरियलमी जीटी नियो 5 में 1080 x 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। रियलमी जीटी नियो 5 में मिलने वाला प्रोसेसर की बात करें तो Realme फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 8100 5G SoC से लैस होने वाला है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा।

कंपनी रियलमी जीटी नियो 5 के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला हैं। इसमें 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड शूटर + 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। यह डिवाइस एक एलईडी फ्लैश के साथ एक 16MP का सेल्फी लेंस सेटअप पैक कर सकता है।

कंपनी इस स्मार्टफोन को वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है, जिसमें सबसे पहले 8GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 12 GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट होने वाला है। वहीं अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं।

वैसे भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की बात करें तो इसे भारत में 09 May 2023 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह अनुमानित लॉन्चिंग तारीख है। कंपनी की तरफ से ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News