OnePlus Nord 2T 5G Sale: OnePlus ने बीते हफ्ते अपने इस दमदार स्मार्टफोन को ग्लोबली पेश किया था. आज इस स्मार्टफोन (Nord 2T 5G) की पहली सेल है, जिसे कम दाम में आपके पास खरीदने का मौका है. ये फोन 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है. OnePlus Nord 2T की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India के साथ-साथ कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से आयोजित की जाएगी. चलिए जानते हैं इस फोन से जुड़ी कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में.
OnePlus Nord 2T के कैमरे की बात करें तो बैक में 3 कैमरा मिलेंगे. इसका प्राइमरी यानी मेन कैमरा 50MP का है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है और एक 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा.
OnePlus Nord 2T 5G की सेल आज यानी 5 जुलाई दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी. यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में मिलेगा. इसे 2 कलर ऑप्शन- Gray Shadow और Jade Fog में खरीद सकते हैं.
इस फोन को Amazon और कंपनी की वेबसाइट से ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही, फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.