Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 18 December 2024

Auto and tech

OMG, iPhone 13 पर 22 हजार रुपये से ज्यादा की छूट

13 June 2022 09:13 AM Mega Daily News
iphone,रुपये,डिस्काउंट,ज्यादा,season,स्मार्टफोन,बताने,जिससे,फ्लिपकार्ट,flipkart,sale,128gb,स्टोरेज,वेरिएंट,एक्सचेंज,apple,brought,bang,offer,13,getting,discount,22,thousand,rupees,rs,000,omg

iPhone 13 Massive Discount Offer: अगर आप iPhone 13 खरीदना चाह रहे हैं लेकिन इस फोन के दामों के कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है. हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप iPhone 13 को 22 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

iPhone 13 Best Deal in Flipkart End of Season Sale: ऐप्पल (Apple) के लेटेस्ट स्मार्टफोन, iPhone 13 खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आपके पास एक जबरदस्त मौका है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एंड ऑफ सीजन सेल (Flipkart End of Season Sale) चल रही है जिससे आप तमाम ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि iPhone 13 को आप किस तरह 22 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर घर लेकर जाकर सकते हैं.. 

iPhone 13 पर मिल रहा छप्पर फाड़ ऑफर

आपको बता दें कि यहां हम iPhone 13 के 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं जिसको 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल (Flipkart End of Season Sale) में 7% के डिस्काउंट के बाद 73,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे खरीदते समय अगर आप Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% यानी 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इस तरह, iPhone 13 को आप 73,249 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे. 

ऐसे पाएं 22 हजार रुपये से ज्यादा की छूट 

अगर आप सोच रहे हैं कि iPhone 13 की इस डील में आप 22 हजार रुपये से ज्यादा की छूट कैसे पा सकते हैं तो आइए हम आपको सबकुछ डिटेल में बताते हैं.  दरअसल, इस स्मार्टफोन डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है यानी अपने पुराने फोन के बदले में इस फोन को खरीदकर आप 15,500 रुपये तक बचा सकते हैं. अगर आपको इस एडिश्नल ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए iPhone 13 की कीमत सेल डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद  57,749 रुपये हो जाएगी. कुल मिलाकर, आप इस फोन पर 22,151 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. 

iPhone 13 के फीचर्स 

जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, इस डील में iPhone 13 के 128GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है. ये स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिप पर काम करता है. 5G सेवाओं वाला यह iPhone 13 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. डुअल सिम की सेवाओं वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वारंटी भी दी जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News